Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार में दम है तो कह दें कि लालू...', प्रशांत किशोर ने तेजस्वी परिवार को लेकर CM को दी चुनौती
Prashant Kishor Statement: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को उन्होंने लालू परिवार पर कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला.
समस्तीपुर: जन सुराज (Jan Suraaj) के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों समस्तीपुर में पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वो राजनीतिक दलों पर लगातार हमला कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) में दम है तो ये कह दें कि लालू यादव, (Lalu Yadav) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके परिवार के लोग भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं और ये सिर्फ राजनीतिक प्रतिशोध है, जिसके तहत उनको परेशान किया जा रहा है, हम लोग मान लेंगे. लालू यादव और उनके परिवार पर जो कार्रवाई हुई है वो गलत है या वो भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं.
आरजेडी पर बोले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को साफगोई से ये कहना चाहिए कि ये हमारे सहयोगी हैं और इन पर भ्रष्टाचार के जो सारे आरोप हैं, वो निराधार हैं. नीतीश कुमार अगर ये लाइन नहीं कह रहे हैं, तो अपने आप को पता है वो क्या कह रहे हैं? आरजेडी के लोग जैसे चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि हम लोग बिल्कुल भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं, तो नीतीश कुमार को भी ये कहना चाहिए. नीतीश कुमार जो खुद नहीं कह रहे हैं, वो ये बताता है कि नीतीश कुमार अंदर से क्या सोचते हैं.
सीएम नीतीश पर साधा निशाना
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी और तेजस्वी यादव से कोई प्रेम नहीं है. नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं, वो विशुद्ध दो कारणों से हैं. 2024 में बीजेपी अगर जीतकर आएगी, तो सबसे पहले इनको हटाएगी और अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. बीजेपी हटाए उससे पहले महागठबंधन बना लें जिससे कि 2025 नवंबर तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. दूसरी सोच उनकी ये है कि 2025 के बाद उनको मुख्यमंत्री बनना नहीं है. ऐसे में हमारे बाद ऐसी सरकार रहे कि जो आज से भी बदतर हो, जिससे कि लोग कहे कि कुछ भी कहिए कि नीतीश कुमार की सरकार इससे तो ठीक थी.
'नीतीश कुमार दूसरी बात बोल रहे हैं'
जन सुराज के संयोजक ने कहा कि नीतीश कुमार से कोई ये कहलवा दे कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं, वो ये कह ही नहीं सकते हैं. सरकार इनको परेशान कर रही है, ये क्योंकि महागठबंधन में शामिल हैं. नीतीश कुमार दूसरी बात बोल रहे हैं. अरे भाई, ये कहने से आपको कौन रोक रहा है. ईडी, सीबीआई तो उनको नहीं रोक रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Enumeration: 'तभी से कुछ राजनीतिक दल…', जाति गणना पर फिर तेजस्वी यादव का आया बड़ा बयान