प्रशांत किशोर का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी, कहा- ‘...वरना 5 साल बैठकर रोते रहिए’
BPSC Student Protest: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 20 दिन से आंदोलन कर रहे छात्रों से मुख्यमंत्री 5 मिनट मिल नहीं सकते तो ऐसी यात्रा का क्या फायदा.
BPSC Student Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रदद् कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज रविवार को चौथे दिन भी जारी है. एएनआई से बातचीत के दौरान जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि सरकार मामले को लेकर झुकती नहीं दिख रही है इसपर उन्होंने कहा कि जिसे पिछले 20 साल से लोगों की बात नहीं सुनने की आदत है, वे 4 दिन में लोगों के सामने कैसे झुकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता और उनका अहंकार और भ्रम है कि बिहार की जनता खड़ी नहीं होगी, चाहे उसके साथ कितना अन्याय हो जाए. जनता अपने और अपने बच्चों के लिए खड़ी नहीं होगी, जब चुनाव होगा तो लोग जातियों में बंट जाएंगे और धर्म के नाम पर वोट दे देंगे. इसलिए सरकार जनता की चिंता नहीं कर रही है.
‘जनबल के आगे कोई बल नहीं है’
वहीं जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आपकी आगे की रणनीति क्या है इसपर उन्होंने कहा कि कोई रणनीति नहीं है, बस बैठे रहना है चाहे जो करना पड़े. जब तक बिहार के लोग जगेंगे नहीं सुधार होगा नहीं. लोगों को ये समझना होगा कि जनबल के आगे कोई बल नहीं है लेकिन जनबल तब होगा जब आप घर से निकलेंगे अपने और बच्चों के लिए खड़े होंगे. वरना पांच साल बैठकर रोते रहिए, बच्चों के पेपर लीक होते रहेंगे नौकरी नहीं मिलेगी. पढ़ाई नहीं होगी, रोजगार नहीं होगा, भ्रष्टाचार होगा. आप (जनता) उन्हीं नेताओं को जाति-धर्म और 5 किलो अनाज के नाम पर वोट देते रहिए तो इससे कभी बाहर नहीं निकल पाएंगे.
#WATCH पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "जिसे पिछले 20 साल से लोगों की बात नहीं सुनने की आदत है, वे 4 दिन में लोगों के सामने कैसे झुकेंगे... जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह… https://t.co/7UpXljDtjp pic.twitter.com/BYf68iVQEh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025 [/tw]
प्रगति यात्रा पर साधा निशाना
जन सुराज संस्थापक ने कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए तो सबको खड़ा होना पड़ेगा. अपनी और से हम बैठे हुए हैं आपको अपने स्तर पर खड़ा होना पड़ेगा. आवाज उठाना जरूरी है. सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब बिहार का सब युवा आंदोलन कर रहे हैं मुख्यमंत्री से मिलने के लिए टाइम मांग कर रहे हैं. वे (सीएम नीतीश) पांच मिनट के लिए इन बच्चों से मिल नहीं सकते तो यात्रा करने का क्या फायदा.
यह भी पढ़ें: 4 जनवरी को हुए BPSC के री-एग्जाम पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, ‘सरकार ने कानूनी तौर पर…’