प्रशांत किशोर ने बताया क्यों बिगड़ता जा रहा बिहार का लॉ एंड ऑर्डर, नीतीश सरकार पर फिर भड़के
Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार चार-पांच अफसर चला रहे हैं. उसमें तो लॉ एंड ऑर्डर होगा ही नहीं जब कोई सरकार का इकबाल ही नहीं है.

Bihar News: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है. पटना में मंगलवार (18 मार्च, 2025) को एएनआई से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति 2017 के बाद से लगातार बिगड़ती गई है जब से शराबबंदी लागू हुई है. शराबबंदी और लॉ एंड ऑर्डर के डेटा को जब मिलाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि जब से शराबबंदी लागू हुई है लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता चला गया है.
इसकी वजह बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशासन का बहुत बड़ा तंत्र शराबबंदी को लागू करने, उसे छुपाने और कमाने में लगा है. जो उनकी लॉ एंड ऑर्डर की रेगुलर ड्यूटी है वो करते नहीं है. दूसरा जो नीतीश कुमार की सरकार जो चार-पांच अफसर चला रहे हैं, उसमें तो लॉ एंड ऑर्डर होगा ही नहीं जब कोई सरकार का इकबाल ही नहीं है. चंद अफसर ही सरकार चलाएंगे तो इस तरह की घटनाएं तो होंगी ही होंगी.
निशांत की राजनीति में एंट्री पर क्या कहा?
जब प्रशांत किशोर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की खबरों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो राजनीति में नहीं है उन पर मैं टिका-टिप्पणी नहीं करता हूं. निशांत नीतीश के लड़के हैं अभी वे राजनीति में हैं नहीं है, लालू यादव के परिवार का भी अगर कोई व्यक्ति राजनीति में नहीं होगा तो उसपर टिका-टिप्पणी करना उचित नहीं है.
लालू यादव पर भी कसा तंज
इससे पहले एक जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा कि लोगों को लालू से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता कैसे की जाती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू के बेटे तेजस्वी यादव नौवीं पास भी नहीं कर पाए, फिर भी उन्हें (लालू) अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है.
यह भी पढ़ें: रोहतास गोलीबारी मामले में बड़ी कार्रवाई, 18 अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार के साथ 7.5 लाख रुपये बरामद
Source: IOCL