Jan Suraj: 'जात की राजनीति करने वाला अपने परिवार का भला करता है', प्रशांत किशोर ने लालू यादव का भी लिया नाम
Prashant Kishor statement: प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति को लेकर काफी एक्टिव हैं. वहीं, मोतिहारी में जन सुराज पदयात्रा के दौरान उन्होंने लालू यादव पर हमला बोला.
पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के 106वें दिन पूर्वी चंपारण के केसरिया में रविवार को प्रशांत किशोर (Prashant Kisho) ने जात के नाम पर राजनीति करने वाले पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) सहित कोई भी नेता जात की राजनीति कर अपने लोगों का भला नहीं किया है. जात की राजनीति करने वाले तो अपने परिवार का भला कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने आगे लोगों को संबंधित करते हुए कहा कि बच्चों के शरीर पर कपड़े नहीं हैं, कीड़े वाला खिचड़ी खाने को मजबूर हैं और आप जात-धर्म में फंसे हैं.
सोच-समझ कर वोट कीजिए- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने और अपने बच्चों की मदद कीजिए. आज आपके बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है, न उनके शरीर पर पहनने के लिए पूरे कपड़े हैं. आज आपके घर आपके गांव में युवा बेरोजगार हैं, जिसकी फिक्र आपको और आपके समाज को होनी चाहिए. मैं उन नेताओं की तरह नहीं हूं जो मीठी-मीठी बातें कर आपको बहलाने आया हूं. आप लोगों ने अपने आत्मसम्मान को इतना खो दिया है कि आपको अपने बच्चों की पीड़ा समझ में नहीं आ रही है. हाथ- जोड़ कर बोल रहा हूं कि सोच-समझ कर वोट कीजिए.
'बिहारियों का आत्मसम्मान खत्म हो गया है'
आगे राजनीतिक रणनीतिकार ने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार के लड़कों को दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए जलालत से भरी जिंदगी गुजारनी पड़ती है. आपने अपने बच्चों को मजदूर बनने के लिए नहीं पैदा किया है. आज बिहारियों का आत्मसम्मान खत्म हो गया है. बिहार का आदमी टिकट कटवा कर जब ट्रेन पकड़ने जाता है तो उसे पुलिस वाले लाठी से मारते हैं और तंज करते हुए बोलते हैं 'ए बिहारी लाइन में लगो'. आज बिहार के लड़कों को इतनी बेइज्जती दूसरे राज्यों में सहनी पड़ती है. आप अगर साथ देंगे तो जो लड़के दूसरे राज्यों में रोजगार करने के लिए विवश हैं वहीं, लड़के बिहार में फैक्ट्री लगाकर दूसरो को नौकरी देंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में महाभारत! जेडीयू को लेकर RJD में भारी बौखलाहट, अब पार्टी की ओर से आया ये बड़ा बयान