Prashant Kishor News: बढ़िया-बढ़िया आदमी के नाक में हम दम कर देंगे... पद यात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर का हमला
PK Attacks CM Nitish Kumar: पीके ने दो अक्टूबर से पदयात्रा शुरू की है. मंगलवार को मुख्यमंत्री की पोल खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 10 से 15 दिन पहले मिलने बुलाया था और साथ काम करने का प्रस्ताव दिया.
![Prashant Kishor News: बढ़िया-बढ़िया आदमी के नाक में हम दम कर देंगे... पद यात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर का हमला Jan Suraj Padyatra Prashant Kishor Attacks On Nitish Kumar and Lalan Singh Prashant Kishor News: बढ़िया-बढ़िया आदमी के नाक में हम दम कर देंगे... पद यात्रा के तीसरे दिन प्रशांत किशोर का हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/04/5a6c4ab29d5969284c10e126b87376e11664896311351169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) शुरू की है. यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को पश्चिम चंपारण (West Champaran) के जमुनिया गांव में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ललन सिंह (Lalan Singh) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोग समझ रहे हैं कि हमें धकिया देंगे, हमने तो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम किया है.
नीतीश कुमार ने दिया था साथ काम करने का प्रस्ताव
आगे उन्होंने कहा कि 2014 में चुनाव हारने के बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली आकर कहा था कि हमारी मदद कीजिए. 2015 में हमलोगों ने उनको जिताने में कंधा लगा दिया था. वहीं अभी कुछ 10 से 15 दिन पहले उन्होंने मुलाकात के लिए बुलाया और साथ काम करने का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव को हमने सीधे मना कर दिया और कहा कि ये सब अब हमसे नहीं होगा. एक बार जो लोगों को वादा कर दिया है कि 3500 किमी चलकर गांव-गांव में जाकर लोगों को जगाना है, वही करेंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हम डॉक्टर के लड़के हैं मेहनत से अपनी बुद्धि से दस साल काम किए हैं. हमने ठेकेदारों से पैसे नहीं लिए और न ही दलाली की है. हमने केवल बिहार में बदलाव के लिए फीस ली है. उनके लिए ही काम किया है ताकि पदयात्रा करके लोगों तक पहुंचा जा सके. मैंने किसी से आजतक पैसे नहीं लिए पर अब ले रहा हूं. प्रशांत किशोर ने जनता से कहा कि उन्होंने अब तक मेहनत और बुद्धि से 10 साल काम किया है और यही कारण है कि अब तक कई पार्टियां उनसे चिढ़ कर बैठ गई हैं. उनपर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Nagar Nikay Chunav: हाईकोर्ट के फैसले के बाद भिड़ीं पार्टियां, BJP ने नीतीश पर फोड़ा ठीकरा, JDU ने कहा- साजिश है
ललन सिंह ने बीजेपी के साथ मिले होने का लगाया था आरोप
दरअसल, सोमवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला किया था. कहा था कि पीके भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. मंगलवार सुबह बीजेपी के प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर जेडीयू पर पलटवार करते हुए सवाल किया था कि 2015 के चुनाव में जेडीयू ने पीके को कितने करोड़ रुपये दिए थे जिसका प्रशांत किशोर ने आज जवाब दिया है. प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर से 3500 किमी की जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की है. वह लगातार यात्रा करके गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2023 में तेजस्वी यादव को सीएम बनाए जाने के सवाल पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)