Jan Suraj Padyatra: सरकार में शामिल होने के लिए बस एक कॉल की जरूरत, PK ने बताई बिहार में अपनी आगे की रणनीति
Prashant Kishor Statement: प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान मोतिहारी में हैं. इन दिन बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, सोमवार को जन 'सुराज' को लेकर बयान दिया.
मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) के मोतिहारी अधिवेशन में सोमवार को राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि अगर मुझे सरकार में शामिल होना होता तो आज फोन करते और कल शपथ ले लिए होते. मुझे सरकार में नहीं जाना है मुझे ऐसी व्यवस्था बनानी है जिसे बिहार के सही लोग मिलकर बनाएं और आगे सभी लोग मिलकर चलाएं.
'जन सुराज आप सभी लोगों का दल'
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का नेता वो बनेगा जो बिहार का सबसे काबिल होगा. ऐसा नहीं है कि मैं इस अभियान को सूत्रधार कर रहा हूं तो मैं इसका नेता बन जाऊंगा. बिहार में जो सबसे अच्छा आदमी होगा वही इसका नेता बनेगा. कांग्रेस पार्टी में महात्मा गांधी कहां एक बार से ज्यादा अध्यक्ष बने? देश में कांग्रेस आगे चली न, ठीक उसी प्रकार जन सुराज भी आप सभी लोगों का दल होगा. 'जन सुराज' प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा, यह हर उस लड़के का होगा जो बिहार को विकसित देखना चाहता है. यह दल हर उस आदमी का होगा जिसे अपने घर-परिवार बिहार की चिंता है.
'जन सुराज' प्रशांत किशोर का दल नहीं- प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार ने कहा कि मैंने सोचा था जन सुराज में दस हजार अच्छे लोगों को जोड़कर दल बनाया जाए, लेकिन मौजूदा समय में देखें तो यह संख्या एक लाख हो गई है. पश्चिम चंपारण में ही ये संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है. जरा सोचिए कि जिस दिन पूरे बिहार में पदयात्रा हो गई तो कितने लाख लोग जुड़ जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि मैं जहां जिस पंचायत में चल रहा हूं, वहां हर समस्या को नोट कर रहा हूं, जिसमें मेरा साथ देश-विदेश के 500 से 600 लोग दे रहे हैं. जिस दिन यह पदयात्रा पूरी हो गयी उसके दो से तीन महीने बाद आने वाले 10 साल के विकास का योजना आप सभी बिहार वासियों के सामने रखेंगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बीजेपी नेता के साथ मिलकर नीतीश की बखिया उधेड़ करते RJD विधायक, 'समाधान यात्रा' पर...