हाजीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Political Strategist Prashant Kishor) ने देश की सभी राजनीतिक दलों (All Political Parties) को चुनौती दी है. पीके (PK) ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है कि वह मुझे अपना बी टीम (B Team) बना लें. उन्होंने कहा कि किसी को पता ही नहीं है कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) करते क्या है? इसलिए अब तक किसी ने इसका तोड़ नहीं निकाला है. बिहार में प्रशांत किशोर के इस प्रयोग में देश के छह राज्यों के मुख्यमंत्री उनका साथ देंगे.
इस संबंध में प्रशांत किशोर ने कहा बिना पैसा लिए उन्हें सीएम बने रहने में अपना कंधा लगाया हूं, इसलिए आज सब मदद करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में इस प्रयोग के लिए पैसा वहां से आएगा, जहां मैंने काम किया है. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीके ने कहा कि अगर स्लोगन लिखने से चुनाव जीता जा सकता है तो देश में एक सौ से ज्यादा प्रशांत किशोर से अच्छे स्लोगन लिखने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को हर तरीके से सुनता हूं और उसका सार निकालता हूं.
ये भी पढ़ें- Caste Census के लिए पार्टी फंड से 5 करोड़ देगी VIP, कहा- जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों का भी लिया जाए सहयोग
आम लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानी
दरअसल, प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं. इसी को लेकर वो हाजीपुर में व्यवसायियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान पीके लोगों से बात कर रहे हैं और उन्हें अपने अभियान के बारे में बता रहे हैं. यहां से प्रशांत किशोरी सिवान के लिए प्रस्थान कर गए. बता दें कि पीके चार दिन के वैशाली जिले के यात्रा पर थे. यहा वें विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में जाकर लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं जानी.
ये भी पढ़ें- Bihar में शराब बैन को लेकर PK का नीतीश कुमार पर तंज, बोले- पूरा बिहार 'पीके' मस्त है और राजा को लग रहा है...