Jan Suraj Yatra Prashant Kishor : मोदी लहर को मात देने की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर, कहा- सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा
प्रशांत किशोर तीन दिनों से बिहार के वैशाली जिले के दौरे पर हैं. यहां विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपने जन सुराज यात्रा का स्वरूप लोगों को बता रहे हैं.
पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि मोदी लहर को मात देने की पूरी तैयारी हैं और आने वाले समय में सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा. उन्होंने कहा कि लहर बनाने में समय लगता है, पर ऐसा लहर उठेगी जिसमें कोई नहीं बचेगा और सब बह जाएंगे. लहर बनने की एक प्रक्रिया होती है, जो अभी शुरू हुई है.
दरअसल, प्रशांत किशोर तीन दिनों से बिहार के वैशाली जिले में हैं. यहां विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान अपने जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra Prashant Kishor) का स्वरूप लोगों को बता रहे हैं. साथ ही लोगों की समस्याओं का संकलन भी कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रशांत किशोर वैशाली के पातेपुर गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मोदी जी की लहर थी, पूछिएगा कि लहर बनी कैसे?
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जातिगत जनगणना पर हो रहे सर्वदलीय बैठक से चंद घंटे पहले बोले गिरिराज सिंह- मुसलमानों की भी हो गणना
ठोस तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा तो व्यवस्था में बदलाव आएगा
प्रशांत किशोर ने कहा कि लहर बनाने की प्रक्रिया होती है, जिसके लिए मैं आपके साथ बैठा हूं. चिंता मत करिए. लहर बनाने में समय लगता है. अगर लहर उठ गई तो कोई बचेगा नहीं और सब के सब बह जाएंगे. तब सत्ता का परिवर्तन तो होगा ही होगा, लेकिन सत्ता का परिवर्तन सही लोगों के साथ और ठोस तरीके से होगा तो व्यवस्था में बदलाव आएगा.
खुलकर चुनौती देने लगे पीके
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर अब खुलकर सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनौती दे रहे हैं. इससे पहले वो कांग्रेस को लेकर खुलकर बात चुके हैं. पीके ने साफ तौर पर कहा है कि वह कांग्रेस के साथ काम नहीं कर सकते, क्योंकि कांग्रेस ने उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जातिगत जनगणना पर हो रहे सर्वदलीय बैठक से चंद घंटे पहले बोले गिरिराज सिंह- मुसलमानों की भी हो गणना