हाजीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के पैतृक निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की. सोमवार को प्रशांत किशोर वैशाली जिले के महनार के पानापुर पहेमी गांव में स्व. रघुवंश प्रसाद के घर पहुंचे थे. वहां उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पीके ने यहां स्थानीय नेताओं से भी संवाद किया. इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने पीके का जोरदार स्वागत किया.


वहां से प्रशांत किशोर महनार के बसंतपुर गांव में पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्रों के साथ संवाद किया और जन सुराज की सोच से अवगत कराया. इस दौरान कई ग्रामीणों और छात्रों ने प्रशांत किशोर से जन सुराज और बिहार की समस्या को लेकर चर्ची की. बता दें कि प्रशांत किशोर वैशाली के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जिसका आज पहला दिन था. अगले तीन दिन वो जिले के विभिन्न प्रखंडों और गांवों में जा कर लोगों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो लगभग 40 जगहों पर जाएंगे और लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताएंगे.


ये भी पढ़ें- RCP Singh की दो टूक, नीतीश का पीएम बनना संभव नहीं, केंद्र में एक भी मंत्री पद देना BJP की उदारता


दो अक्टूबर से पदयात्रा शुरू करेंगे पीके


गौरतलब है कि रविवार को प्रशांत किशोर ने हाजीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने इस अभियान के बारे में बताया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से वो पदयात्रा शुरू करेंगे. इसे बिना पूरा किए वापस पटना या दिल्ली नहीं लौटेंगे. पीके ने कहा कि इस पदयात्रा में 12 से 15 महीने तक का समय लगेगा. इसके पूरा हो जाने के बाद लोगों के साथ बैठकर बिहार की समस्याओं और उसका कैसे समाधान हो सकता है, इसके लिए एक ब्लूप्रिंट जारी करेंगे.


ये भी पढ़ें- Modi Govt 8 Years: मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर RJD का तंज, 'देश की जनता का महंगाई और बेरोजगारी से हुआ बुरा हाल'