Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव की 'जन विश्वास यात्रा' पर CM नीतीश से पूछा गया सवाल, ऐसा था रिएक्शन
Tejashwi Yadav Jan Vishwas Yatra: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से 'जन विश्वास यात्रा' पर निकल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
Bihar News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज से 'जन विश्वास यात्रा' पर निकल रहे हैं. यात्रा पर निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. वहीं दूसरी तरफ बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया बल्कि मुस्कुराते हुए मीडिया का अभिवादन किया और सदन के अंदर चले गए.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन नहीं ना ही गठबंधन बदलने का कोई रीजन है. 'जन विश्वास यात्रा' को लेकर उन्होंने कहा कि जनता हमारी मालिक है और हम उनके बीच जा रहे हैं. हमें बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है, जिस प्रकार से उन्होंने हमारे पिता को लगातार समर्थन और प्यार दिया है. लगातार 2 चुनाव में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाया है. इस बार भी जनता पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी.
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की आवाज को बुलन्द करने का काम करेगी. उनकी सरकार ने 17 महीनों में जो काम किया है वो 17 सालों में नहीं हुआ है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जनता के वोट को अपनों पैरों की जूती समझते है जनता उनको जवाब देने का काम करेगी.
राबड़ी देवी ने भी सीएम नीतीश पर साधा निशाना
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार भी उन्होंने पलटी मारी थी, तब भी वो खुद ही आए थे, तब भी हमने उन्हें नहीं बुलाया, अपने आप वो चले गए.
यह भी पढ़ें: 'हमने नहीं बुलाया, खुद ही आए थे', राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर निशाना