'बढ़ाओ, बढ़ाओ... 2-4 गो को गिरने दो', बस के अंदर से किसने ये कहा? तेजस्वी का VIDEO देखिए
Jan Vishwas Yatra Rally: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो तेजस्वी यादव के बस के अंदर की है. बस के अंदर भीड़ को हटाने को लेकर बातचीत हो रही है.
पटना: महागठबंधन सरकार के टूटने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) कर रहे हैं. तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में महारैली होगी. इस बीच वह जिले में जा रहे हैं वहां समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है. भीड़ का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि तेजस्वी यादव जिस बस को रथ बनाकर यात्रा पर निकले वह लोगों के बीच फंस जा रही है. निकल तक नहीं रही. हर ओर से लोग उसे घेर ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी यादव बस में बैठे हैं और उस गाड़ी के आगे काफी संख्या में भीड़ है. भीड़ को हटाने के लिए गाड़ी के अंदर के लोग परेशान हैं. अंदर से आवाज आती है, "बढ़ाओ… बढ़ाओ न यार… दो-चार गो को गिरने दो न...". सवाल उठ रहा है कि बस के अंदर से किसने ये ऑर्डर दिया है? दावा किया जा रहा है कि यह आवाज तेजस्वी यादव की है.
सत्ता के प्यासे तेजस्वी यादव के अंदर से अब इंसानियत भी मर गई है!
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) February 29, 2024
देखिये, कैसे सत्ता पाने के लिये अपने ही कार्यकर्ताओं को कुचलने के लिए तैयार...#राष्ट्रीय_जहरीला_दल #ShameOnTejaswi pic.twitter.com/Ix1725aFit
अब इस वीडियो पर बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी का कहना है कि बिहार की जनता उनके साथ है तो वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने सीधे तौर पर कहा है कि तेजस्वी यादव की नजर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक कीड़े-मकोड़े हैं.
बीजेपी ने वीडियो देखकर बोला हमला
हालांकि यह वीडियो किस जिले का और कब का है इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. यह वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास उपलब्ध है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता जयराम विप्लव ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की नजर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक कीड़े-मकोड़े से कम नहीं हैं. तेजस्वी यादव यह कह रहे हैं कि युवाओं को गिरा दो... उन पर गाड़ी चढ़ा दो. तेजस्वी ने ड्राइवर को जो कहा वह उन युवाओं के लिए संदेश है कि तुम्हारी जान की कीमत इनकी नजरों में कीड़े-मकोड़े से भी कम है.
आरजेडी ने कहा- यह बीजेपी की साजिश
इस वीडियो को लेकर आरजेडी की ओर से सफाई दी गई है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि यह वीडियो फर्जी है. बीजेपी की ओर से साजिश के तहत वीडियो वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. इसी लिए इस तरह का फर्जी वीडियो वायरल करवा रही है. इस पर जांच की जाएगी. यह जांच का विषय है.
यह भी पढ़ें- राजभवन से भिड़ा शिक्षा विभाग! केके पाठक ने रोक दिया कुलपति और कुलसचिव का वेतन