Patna News: देश भर में आज (26 अगस्त) जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में पटना के इस्कॉन मंदिर (Patna Iskcon Temple) में काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसको लेकर ट्रैफिक रूट (Traffic Route) में बदलाव किया गया है. अगर आज घर से निकल रहे हैं और इस्कॉन मंदिर के आसपास से गुजरने वाले हैं तो उससे पहले ट्रैफिक रूट को जरूर जान लें. कई रास्तों को बंद कर दिया गया है.
इस्कॉन मंदिर पटना जंक्शन और जीपीओ गोलंबर से काफी नजदीक है. ऐसे में इस मंदिर के रास्ते से होकर लोग आयकर गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, जीपीओ और पटना जंक्शन जाते हैं. मंदिर में होने वाली भीड़ के चलते श्रद्धालुओं और आने-जाने वाहनों को दिक्कत ना हो इसलिए रूट में बदलाव किया गया है.
इन रास्तों को किया गया बंद
जीपीओ गोलंबर की तरफ से ऊपर ओवरब्रिज के रास्ते अगर आयकर गोलंबर की तरफ या कोतवाली थाने की ओर जाना है तो ओवरब्रिज खत्म होते ही वाहन चालकों को पूरब की ओर घूमकर अदालतगंज होते हुए जाना होगा. जीपीओ गोलंबर की तरफ से नीचे से आने वाले वाहनों को भी इसी रूट से जाना है. ओवरब्रिज से उतरने के साथ ही कुछ दूरी पर इस्कॉन मंदिर है इसलिए रूट डायवर्ट किया गया है. हालांकि पैदल जाने वालों के लिए दिक्कत नहीं है.
वहीं वीर चंद पटेल पथ स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय से अदालतगंज होते हुए बुद्ध मार्ग में आने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा. क्योंकि अदालत गंज से आने पर बुद्ध मार्ग में उसका कट लाइन इस्कॉन मंदिर के पास है. आयकर गोलंबर, तारामंडल, कोतवाली और डाक बंगला होते हुए स्टेशन के लिए ई-रिक्शा, टेम्पो और मिनी बस का परिचालन होगा. कोतवाली से सामने वाले रास्ते या तारामंडल के पास से बुद्ध मार्ग होते हुए स्टेशन जाने वाले रास्ते पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा.
ट्रैफिक एसपी ने रूट में बदलाव करते हुए आदेश जारी कर दिया है. नया रूट आज दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएगा. बता दें कि बुध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर के बनने के बाद से यहां हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. आज जन्माष्टमी है तो भीड़ अधिक होगी. इसको लेकर मंदिर प्रशासन भी अलर्ट है. मंदिर और उसके आसपास भीड़ नियंत्रण के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. यहीं वजह है कि ट्रैफिक रूट भी बदला गया है.
यह भी पढ़ें- Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर आज इस्कॉन और महावीर मंदिर में विशेष तैयारी, समय और दिन को लेकर दूर करें संशय