Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशार बिहार में दल बनाने को लेकर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. लगातार संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. राजधानी पटना में चार अगस्त को संगठन जन सुराज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बैठक की. वहीं, इस दौरान उन्होंने लालू-नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मिलकर ये दल बना रहे हैं. लालू-नीतीश के 30 साल की सरकार से मुक्ति के लिए काम कर रहे हैं. बिहार में विकल्प न होने के कारण मुस्लिम समाज बीजेपी के डर से लालटेन को वोट देता है. धीरे धीरे लालटेन से किरासन तेल निकल रहा है. वहीं, बीजेपी के वोटबैंक पर उन्होंने कहा कि लालू यादव के डर से लोग बीजेपी को वोट देते हैं. 


आगे उन्होंने कहा कि ये प्रशांत किशोर को बिजनेसमैन कहते थे. अब कहने लगे हैं प्रशांत किशोर के पास नहीं जाओ. उनको पता होना चाहिए कि जब उनके बाबूजी का करियर डूबने वाला था तब नीतीश जी जिनके पास गए थे उनका भी नाम प्रशांत किशोर ही था. बिहार के लोग इनको ऐसी पटखनी देंगे. 






बिहार के लिए दो तारीख को बना रहे हैं दल


प्रशांत किशोर ने कहा कि एक बेहतर भविष्य के लिए दो तारीख को बिहार के लिए दल बना रहे हैं. पहले हम अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करते थे अब हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि राजनीतिक बंधुआ मजदूरी हो रहे हैं. हम दो साल से गांव-गांव चल भी रहे हैं. 


सीएम नीतीश पर साधा निशाना


आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि नीतीश कुमार 19 साल से सत्ता में हैं. 15 साल से बीजेपी के साथ हैं. केंद्र सरकार सीएम नीतीश के सांसदों के भरोसे चल रही है. नीतीश कुमार ने मुरैठा खुलवाया, नीतीश कुमार ने चीनी मिल को चालू नहीं करवाया. बिहार के मुख्यमंत्री को कहना चाहिए था कि चीनी मिल को चालू कराओ तब हम आपको समर्थन करेंगे, लेकिन उन्होंने तो बीजेपी में उन लोगों को सेट कर लिया है जो उन्हें परेशान करते थे. वे कुर्सी पर बने रहें यही वे चाहते हैं उन्हें बिहार से क्या मतलब है?


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'आरजेडी 15 साल तक...', तेजस्वी यादव की 'यात्रा' के ऐलान पर अशोक चौधरी ने दिखाया आइना