Janta Darbar: जनता दरबार में बोला शख्स- थानेदार ने केस नहीं लिया, थाने से भगा दिया, नीतीश बोले- लगाओ तो फोन...
Nitish Kumar Janta Darbar: सीएम से शिकायत करने के लिए शख्स बांका से आया था. जमीन विवाद का मामला था. सीएम ने शिकायत सुनकर तुरंत इस केस को देखने के लिए कहा.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सोमवार (3 जुलाई) को जनता दरबार (Janta Darbar) लगाया. इसमें कई जिलों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्या नीतीश कुमार को बताई. जनता दरबार में बांका से पहुंचे एक व्यक्ति ने जमीन विवाद (Land Dispute) के मामले में अपनी समस्या बताई. उसने कहा कि एक उमेश प्रसाद नाम का व्यक्ति है. उसके साथ चार-पांच लोग और भी हैं. जमीन को लेकर हुए विवाद में एक दिन वो लोग आए और गाली गलौज करने लगे. दारू पीकर आए थे. उन पर पिस्तौल तान दी और कहने लगे कि बम से उड़ा देंगे. जान से मार देंगे.
इस दौरान सीएम से शख्स ने कहा कि जमीन उसकी है. इस पर नीतीश कुमार ने पूछा कि केस किए हैं? जवाब में शिकायतकर्ता ने बताया कि थाने में वह गया था लेकिन केस नहीं लिया गया. उमेश प्रसाद से बौंसी थानेदार ने दस हजार रुपया ले लिया. गाली गलौज करने के बाद मुझे भगा दिया. पीड़ित व्यक्ति ने आगे कहा कि जमीन को लेकर विवाद करने वाले लोग खिड़की से सटाकर दीवार बना रहे हैं. खिड़की से रोशनी आती है.
सीएम ने कहा- जरा देख लीजिए...
बांका से शिकायत लेकर आए शख्स की बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने पास में खड़े अधिकारी से कहा कि डीजीपी को फोन लगाओ. इसके बाद सीएम ने कहा कि जरा देख लीजिए बांका से एक चंद्रनारायण नाम का व्यक्ति आया है. केस के लिए थाने गया था. थानेदार केस नहीं ले रहा है. बता रहा है कि जिसने गड़बड़ किया उसी से पैसा ले लिया और इसको भगा दिया. इसका केस नहीं लिया. यह कह रहा है कि इसकी पैतृक जमीन को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से बेच दिया गया है. जरा देख लीजिए. इसकी पूरी बात सुन लीजिए और एक्शन लीजिए जरा.
बता दें कि सीएम आज अपने जनता दरबार कार्यक्रम में आज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उनमें से ज्यादातर उनके खुद के विभाग हैं. आज नीतीश कुमार कारा विभाग, निगरानी और सामान्य प्रशासन विभाग के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: 'अंतरंग दोस्तों की नजर से नीतीश कुमार', CM पर लिखी गई किताब का आज लालू करेंगे लोकार्पण