Janta Darbar: स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुनकर 'बिफरे' CM नीतीश कुमार, कहा- ऐसे कैसे हो रहा है
सीएम ने कॉल करके विभागिय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी मसलों का निपटारा करने को कहा. दरबार के शुरू होने के पहले भी सीएम विभाग के अधिकारियों के देर से पहुंचने पर गुस्सा हुए थे.
![Janta Darbar: स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुनकर 'बिफरे' CM नीतीश कुमार, कहा- ऐसे कैसे हो रहा है Janta Darbar: Hearing the problems related to the health department, CM Nitish Kumar 'bifare', said - how is this happening Janta Darbar: स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को सुनकर 'बिफरे' CM नीतीश कुमार, कहा- ऐसे कैसे हो रहा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/5a93dd3e381ed7956f6b2a5e66f7f81e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Nitish Janta Darbar: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने फिर एक बार जनता दरबार (Janta Darbar) कार्यक्रम की शुरुआत की है. उन्होंने सोमवार को पहले की ही तरह जनता दरबार लगाई और फरियादियों की फरियाद सुनी. हालांकि, इस दौरान वे एक के बाद एक स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) से जुड़ी समस्याओं के सुनकर खीज गए और फिर विभाग के अधिकारियों को कॉल लगाकर कहा कि इस तरह की शिकायतें कैसे आ रही हैं, इन्हें तुरंत देखिए.
दरभंगा से आए शख्य ने की ये शिकायत
दरअसल, दरभंगा से आए एक शख्स ने शिकायत की, कि उसके पिता की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन उन्हें अभी तक सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है. वे लगातार दफ्तर के चक्कर काट रहे, लेकिन काम नहीं हो रहा. इधर, दरभंगा से आई महिला ने भी इसी संबंध में शिकायत की.
उन्होंने कहा कि उनके पिता की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. लेकिन अस्पताल की ओर से उन्हें कागज नहीं दिया गया, जिस वजह से उन्हें सरकारी मदद नहीं मिल पाई. वहीं, अन्य जिलों से आए लोगों ने भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के संबंध में मुख्यमंत्री के पास शिकायत की.
देर से आने पर हुए थे नाराज
ऐसे में मुख्यमंत्री ने कॉल करके विभागिय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी मसलों का निपटारा तुरंत करने को कहा. बता दें कि दरबार के शुरू होने के पहले भी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के देर से पहुंचने पर उन पर गुस्सा हुए थे.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)