Janta Darbar: फरियादी की बात सुन चौंके नीतीश, मुख्य सचिव को बुलाया, आमिर सुबहानी बोले- कड़ाई करेंगे सर! जानें मामला
Bihar CM Nitish Kumar Janta Darbar: नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे हैं. मधेपुरा से आए एक व्यक्ति की शिकायत सुनकर नीतीश ने तुरंत जांच करने को कहा.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार (Janta Darbar) में फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे हैं. आज नीतीश कुमार स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, श्रम संसाधन तथा आपदा प्रबंधन आदि विभागों से संबंधित शिकायतों को सुनेंगे. मधेपुरा से आए एक व्यक्ति ने अपने जिले के अस्पताल का हाल बताया तो सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए.
शख्स ने कहा कोसी और सीमांचल के लोगों की उम्मीद एकमात्र जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल मधेपुरा की स्थिति ठीक नहीं है. उसने नीतीश कुमार से कहा कि आपके स्तर से वहां सुधार नहीं हो सकता है तो वहां कोई सुधार नहीं कर सकता है. वहां दो विशेषज्ञ डॉक्टर हैं. वो सप्ताह में एक बार आते हैं और उपस्थिति दर्ज कर चले जाते हैं. दो और विशेषज्ञों की जरूरत है, न्यूरो और गैस्ट्रो की. वहां अभी तक एमआरआई जांच नहीं होती है.
यह भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Death: लालू यादव के साथ, मीसा भारती और तेजस्वी भी जाएंगे अस्पताल, निधन पर जताया दुख
नीतीश कुमार ने अधिकारी को बुलाया
समस्या सुनकर नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाया. कहा कि इस समस्या का उपाय करिए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग यूनिवर्सिटी बना रहे हैं और वहां डॉक्टर रहेगा ही नहीं तो कैसे काम होगा. इस पर अधिकारी ने कहा कि हमलोगों ने वहां बायोमीट्रिक शुरू करवा दिया है. डॉक्टर कहां भागेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग कह रहे हैं कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे लेकिन अभी जहां बन रहा है वहां पर डॉक्टर नहीं है. हर हालत में जो नौकरी कर रहा है उसको तो आना होगा.
आगे नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर देखा और कहा कि आपको बुलाए तो आप रुक काहे गए. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को नीतीश कुमार ने हंसते हुए बुलाया. नीतीश कुमार ने समस्या आमिर सुबहानी को बताई. इस पर आमिर सुबहानी ने कहा कि कड़ाई करेंगे सर.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के बाद RJD के सर्वेसर्वा सिर्फ तेजस्वी! दिल्ली में इस एलान के क्या हैं मायने?