Janta Darbar: नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ते हुए पहुंचा युवक, DSP की खोलने लगा पोल, सुनकर चौंके मुख्यमंत्री
Nitish Kumar Janta Darbar: युवक गोपालगंज से आया था. नीतीश कुमार को समस्या बताते हुए वह भावुक भी हो गया. नीतीश कुमार ने तुरंत इस पर एक्शन लेने के लिए कहा.
गोपालगंज: जनता दरबार (Janta Darbar) में सोमवार (3 जुलाई) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान गोपालगंज से आए एक युवक की बात सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए. शख्स ने अपनी शिकायत में एक डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाया. वह हाथ जोड़ते हुए नीतीश कुमार से अपनी बात कहने लगा. इस दौरान वह अपनी बात कहते हुए भावुक हो उठा.
शादी के 21 दिन बाद हो गई बहन की हत्या
नीतीश कुमार से अपनी समस्या बताते हुए युवक ने कहा कि उसने अपनी बहन की शादी की थी. शादी के 21 दिन में ही दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी गई. युवक ने कहा कि दहेज में चार चक्का गाड़ी मांगी गई थी. युवक ने कहा कि एफआईआर हुई है 304बी में और डीएसपी ने कई नाम को काट दिया. इतना ही नहीं बल्कि 306 लगा दिया.
युवक की बात सुनकर नीतीश कुमार ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगवाकर पूरी बात बताई. कहा कि गोपालगंज से एक विश्वकर्मा कुमार नाम का युवक आया है. इनकी बहन की शादी हुई थी. दहेज के लिए हत्या कर दी गई है. कोई एक्शन नहीं हुआ है. इसको देखिए जरा.
जहानाबाद के युवक ने कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
वहीं जहानाबाद से एक विकास कुमार नाम का युवक भी पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा. युवक ने कहा कि उसके चाचा जमीन को लेकर मनमानी कर रहे हैं. वह खुद की जमीन पर नाली नहीं बना पा रहा है. उसने कहा कि 2021 में केस भी किया था लेकिन पुलिस उसके चाचा से पैसे लेकर कार्रवाई नहीं कर रही है. यह सुनकर मुख्यमंत्री ने तुरंत फोन कर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- Janta Darbar: जनता दरबार में बोला शख्स- थानेदार ने केस नहीं लिया, थाने से भगा दिया, नीतीश बोले- लगाओ तो फोन...