Janta Darbar: रोहतास के युवक ने बताई समस्या तो CM नीतीश भी चौंके, तुरंत विभाग को लगवाया फोन
सोमवार को जनता दरबार लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान संबंधित विभाग को उसका समाधान करने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिया.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच साल के बाद फिर एक बार जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों को सुनकर उसका समाधान करने में जुट गए हैं. बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद आज दूसरी बार लगे जनता दरबार में लोगों ने अपनी समस्या सुनाई जिसका नीतीश कुमार ने उससे संबंधित विभाग को फोन लगाकर तुरंत समाधान करने के लिए कहा.
रोहतास से पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि जिले के दिनारा प्रखंड के पंजरी गांव में आजादी के बाद से सड़क नहीं बनी है. यह सुनकर नीतीश कुमार भी चौंक गए. कहा कि गांव में आज भी कच्ची सड़क है जिसकी वजह से परेशानी होती है. गांव में अगर कोई बीमार होता है तो उसे खाट (खटिया) पर लेकर जाना पड़ता है. यह सुनकर तुरंत नीतीश कुमार ने विभाग को फोन लगवाया और इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
वहीं, शेखपुरा से पहुंचे एक युवक ने पैक्स और व्यापार मंडल की ओर से गेहूं खरीद नहीं किए जाने को लेकर शिकायत की. युवक ने कहा कि वह पैक्स और व्यापार मंडल गया लेकिन कहीं गेहूं की खरीद नहीं की गई. दोनों जगह से धमकी दी गई और यह कहकर भगा दिया गया कि नहीं खरीदेंगे जहां जाना है जाओ. युवक की इस बात को सुनकर और आवेदन देखकर तुरंत मुंख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग को इसे देखने के लिए कहा.
कहीं नहीं ढका गया नाला तो कहीं बिजली के तार में गड़बड़ी
मुख्यमंत्री के इस जनता दरबार में लोग राशन, नल-जल और आवास योजना के अलावा कई योजनाओं से जुड़े मामलों में गड़बड़ी और अन्य शिकायतों को मुख्यमंत्री के सामने रखा. सिवान से आए एक युवक ने कहा कि जिले के दारौंदा प्रखंड में कई योजनाओं में गड़बड़ी है. कहीं नाला नहीं ढका गया है काम करने के बाद तो कहीं नल जल योजना में गड़बड़ी है.
वहीं रोहतास से आए एख युवक ने कहा कि खेतों के ऊपर से जर्जर तार है, ट्रांसफॉर्मर पुराना है. फसल काटने में डर भी लगता है. कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया गया. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कहीं जर्जर तार की स्थिति नहीं है. सभी जगहों पर तार बदले जा चुके हैं. वैसे युवक की बात सुनकर उसे संबंधित विभाग के पास समझने के लिए भेज दिया. ऐसे ही कई शिकायतों को सुनने के बाद सोमवार को सीएम नीतीश ने उसका समाधान करने के लिए निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें-
कहीं आपने भी तो नहीं खरीद ली ब्रांडेड के नाम पर नकली जींस? जहानाबाद में पुलिस ने की छापेमारी