पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के कई राजनैतिक दलों का चुनाव चिन्ह बदल जाएगा. केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार के 12 राजनीतिक दलों को नया पार्टी सिम्बल आवंटित किया है. मगर जो दो दल सबसे ज्यादा चर्चा में वो पप्पू यादव के जाप और जीतन राम मांझी के हम पार्टी की है.


कैंची चुनाव चिन्ह को दी प्राथमिकता


बता दें कि पांच साल से पप्पू यादव का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक और बॉल था, इसकी जगह अब चुनाव में पप्पू कैंची ले कर चलेंगे. जी हां, पप्पू यादव को यही चुनाव चिन्ह मिला है. जाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने इस संबंध में एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि जब चुनाव आयोग ने हमसे विकल्प पूछा तो हमलोगों ने कैंची को प्राथमिकता दी थी. अब हर गृहणी और हर गरीब के हाथ भी कैंची होगी.


कढ़ाई में बनाएंगे पौष्टिक आहार


वहीं दूसरी ओर बिहार की राजनित में चर्चा में रहने वाले हम पार्टी को कढ़ाई चुनाव चिन्ह मिली है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान की माने तो इस कढ़ाई में बिहार की जनता के लिए वो पौष्टिक आहार बनाएंगे. बात दें कि जाप और हम के अलावा आयोग ने जनतांत्रिक लोकहित पार्टी को टेलीविजन, जनता दल राष्ट्रीय को डॉल और आम जनता पार्टी राष्ट्रीय को चप्पल.


चुनाव परिणाम तय करेगा सब कुछ


वहीं लोकतांत्रिक जन स्वराज पार्टी को कैरमबोर्ड, भारतीय लोक नायक पार्टी को रोड रोलर, राष्ट्रीय जन पार्टी को बैट, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी को बेबी वॉकर, हिंदुस्तान संपूर्ण आजाद पार्टी को बैलून, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय को दूरबीन और मजदूर एकता पार्टी को हैंडकार्ट चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है. अब इस चुनाव चिन्ह को जनता कैसे स्वीकारती है. ये तो चुनाव परिणाम हीं बताएगा.