पटना: 'जाप' अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने रविवार को घंटों सड़क जाम किया, जिससे जहानाबाद-गया, हाजीपुर-पटना टाउन में जाने वाली सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. 'जाप' कार्यकर्ता शिक्षक भर्ती नियमावली में हुए बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहे थे. नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि डोमिसाइल नीति को सरकार लागू करे. नियमावली में संसोधन हुआ, उसको तुरंत वापस लिया जाए. इस मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकते हैं.


बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों का हक छीन रही है सरकार- पप्पू 


पप्पू यादव ने कहा कि जो एसटीईटी, सीटेट और बीटेट के अभ्यर्थी तीन साल पहले परीक्षा पास कर चुके हैं, उनको सीधा शिक्षक के तौर पर सरकारी स्कूलों में नियुक्त किया जाए. दोबारा परीक्षा शिक्षक भर्ती नियमावली के तहत बीपीएससी के जरिये लेने की क्या जरूरत है? दूसरे राज्यों में बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों को सरकारी शिक्षक की नौकरी नहीं मिलती है. बिहार सरकार बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों का हक अधिकार क्यों छीन रही है? दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को क्यों बिहार में शिक्षक बनने का मौका दे रही है? यह नहीं होने देंगे.


'पीएम बनने के लिए सीएम नीतीश नियमावली में बदलाव किए हैं' 


वहीं, जाप कार्यतकओं ने कहा कि पीएम बनने के लिए नीतीश कुमार शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव किए हैं. दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी को यहां शिक्षक की नौकरी देकर वोट लेना चाहते हैं. बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों का हक नहीं छीनने देंगे. बता दें कि शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी आज राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीरो माइल गया मोड़ के पास फोरलेन सड़क को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें: कुशवाहा, नागमणि, मांझी और चिराग..., बिहार में कुनबा क्यों जोड़ रही है बीजेपी?