पटना: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, " हमने तीन-तीन बार बिहार के हर गांव जाने का कोशिश किया. लॉकडाउन-1 के बाद मैं बिहार के 476 गांव,107 पंचायत और लगभग 31 जिलों में गया. बिहार के हालात पर तीन इंटरनल सर्वे किया और कुछ चैनलों के सर्वे भी हुए. उस सर्वे के बाद कोर कमिटि के बैठक में आया, जिसमें यह कहा गया कि चार-पांच सालों से जाप एक मजबूत प्रतिपक्ष पार्टी है."


पप्पू यादव ने कहा, " अंकेश तिवारी ने भी अपने ट्वीट में यह कहा है और ये इकनॉमिक टाइम्स ने भी माना है कि जाप एक सशक्त विपक्ष है. अंकेश तिवारी ने लिखा कि महागठबंधन की उम्मीदवारी अगर पप्पू यादव को मिली तो सौ प्रतिशत बिहार में महागठबंधन जीतेगी."


उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "सुशासन बाबू पर मेरा सबसे बड़ा सवाल है. 6 माह का वेतन और ट्रेन और प्लेन का टिकट देकर लोग मजदूरों को यहां से ले जा रहे हैं, जो कुछ महीने पहले पैदल आए थे. इन्होंने एक आदमी को रोजगार नहीं दिया. इनकी सरकार लगातार चुनाव का नंगा खेल खेल रही है."


पप्पू यादव ने कहा, " राजस्थान जैसे राज्य में प्राइवेट टीचर को भी मनरेगा के तहत काम दिया गया. लेकिन बिहार में कोई प्राइवेट टीचर या ऐसी संस्था को एक भी लाभ नहीं पहुंचाया गया. बिहार की जनता में इस सरकार के खिलाफ सौ प्रतिशत आक्रोश व्याप्त है और वो सरकार को बदलना चाहती है. जाप इस सरकार की असली प्रतिद्वंद्वी है. यहां कोई थर्ड फ्रंट नहीं है. बिहार की जनता ने हमें असली प्रतिद्वंद्वी मान लिया है और वो जिम्मेदारी का अहसास हमें हुआ तो कोर कमेटी ने बिहार में लगभग 150 सीट चयन कर अपने उम्मीदवार को इंटर्नल चुनाव लड़ने की तैयारी की इजाजत दे दी है."


उन्होंने कहा, " जो रेस्ट सीट है वहां हम गठबंधन करेंगे. 150 सीट पर 40 लाख सदस्य बने हैं, बूथ कमिटी भी लगभग 40 विधानसभा सीट पर कंप्लीट है. हम पटना जिले के सभी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पटना की जनता 40 सालों के बीजेपी साशन से तबाह है, नर्क में जी रही है. लगातार 30 सालों से नगर मंत्री उनका, उनके ही मेयर, नगरपालिका, विधायक संसद अब लड़ाई पटना में सभी सीटों पर बीजेपी से आर पार की होगी. पटना के सीटों पर कोई कंपरमाइज नहीं होगा. हम पटना को एशिया का नम्बर  वन शहर बनाएंगे और यहां 30 साल बनाम 3 साल और नीतीश कुमार को 5 साल के सुशासन के लिए चुनौती दूंगा. बिहार की जनता के मदद से मैं बिहार बचाऊंगा."


पप्पू यादव ने कहा, " गांधी मैदान में स्वेत पत्र जारी कर जनता के बीच चुनाव में जायेंगे. इसबार 15 साल बनाम 15 साल नहीं. 5 साल की चुनौती होगी. बिहार में अपराध, बलात्कार, रेपिस्ट बिहार बनाने पर, मर्डरर बिहार बनाने पर."


उन्होंने कहा, " जाप 80 प्रतिशत यूथ को टिकट देगी और किसी अपराधी माफिया को टिकट नहीं देगी. सत्ता और विपक्ष दोनों ही अपराधी माफिया के बदौलत ही सत्ता में आते हैं. लेकिन हम जनता के बदौलत जाना चाहते हैं. ये बिहार के दोनों ही 56, 47 से बर्बाद करना चाहते हैं, इसलिए हमारी पार्टी 80 से 85 प्रतिशत 45 से ऊपर के लोगों को हम टिकट देंगे. 15 प्रतिशत 45 से 60 के बीच के उम्र के लोगों को टिकट देगी."


पप्पू यादव ने कहा, " बीजेपी-जेडीयू से मुझे कहना है कि 15 साल आपको मिला अब बिहार को बक्श दें. 15 साल किसी अन्य को मिला आप भी कृपा करें. ये तीनों दल से बिहार की जनता आजादी चाहती है. ये आरजेडी, बीजेपी जेडीयू आईआईटी के नीट के एग्जाम पर चुप क्यों है? ये 45 लाख छात्र के भविष्य से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? इस एग्जाम के खिलाफ हम सब सोनिया जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सभी की सुध ली. नरेंद्र मोदी ने भारत के यूथ को मारने की तैयारी की है."