बिहारः JAP अध्यक्ष पप्पू यादव को लोगों की मदद ना कर पाने का दुख, ट्वीट कर लिखी इमोशनल बातें
पूर्व सांसद पप्पू यादव को करीब दो महीने पहले पटना के दक्षिणी मंदिरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले वह कोरोना में लोगों की मदद करने में जुटे थे.
पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को जेल गए करीब दो महीने हो चुके हैं. जेल जाने से पहले कोरोना काल में उन्होंने लोगों की खूब मदद की थी. 32 साल पुराने किडनैपिंग केस में गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव सरकार पर हमलावर तो हैं ही साथ ही उन्हें अब लोगों की मदद ना कर पाने का दुख भी है.
लोगों के दुख में अक्सर साथ रहने वाले पप्पू यादव ने रविवार को ट्वीट कर इस संबंध में अपनी बात रखी. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि वह 60 दिनों से कैद हैं. उन्हें उनका कसूर भी पता नहीं है कि उन्होंने क्या किया है. कहा कि 60 दिनों में ना जाने कितने बाढ़ पीड़ितों और कोरोना पीड़ितों की सेवा कर पाते.
बिहार के लोगों के लिए हर जुल्म सहने को तैयार
ट्वीट के जरिए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा, “नीतीश जी बेल मिलने में देर है, आप बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए फरलो पर रिहा कर दें. आपदा के बाद फिर जेल में डाल दीजिएगा. अपने बिहार के लोगों के लिए हर जुल्म सहने को तैयार हूं.”
60 दिनों से कैद में हूं!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 11, 2021
कसूर पता नहीं!
60 दिनों में लाखों बाढ़पीड़ितों
कोरोनापीड़ितों की सेवा कर पाता!
नीतीश जी बेल मिलने में देर है,आप बाढ़पीड़ितों की सेवा के लिए फरलो पर रिहा कर दें।आपदा के बाद फिर जेल में डाल दीजिएगा।
अपने बिहार के लोगों के लिए हर जुल्म सहने को तैयार हूं।
32 साल पुराने किडनैपिंग केस में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव को करीब दो महीने पहले पटना के दक्षिणी मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें गांधी मैदान थाने में काफी देर रखा गया. गिरफ्तारी के समय बताया गया था कि उन्हें कोविड प्रोटोकॉल में उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है लेकिन बाद में सामने आया कि 1989 में मधेपुरा के कुमार खंड थाने में किडनैपिंग का एक केस दर्ज हुआ था. इस मामले में उन्हें पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मोतिहारी में 4 और बांका में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत, घर में मचा कोहराम
बिहारः पुलिस के लिए सिर दर्द बना आरा का यह डॉन गिरफ्तार, नाचने-गाने का भी रखता था शौक