पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि इन लोगों के लिए सत्ता ही प्राथमिकता है. नीतीश जी नियोजित शिक्षक, संविदा, जीविका दीदी, मजदूर आदि पर चर्चा नहीं करते हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की उस बात पर हमला बोला जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि वे गरीबों के लिए इमारत बनाएंगे. इसपर उन्होंने कहा कि पहले वे सरकारी इमारतों पर से कब्जा हटवाएं, तब इमारत बनाएं.


गुप्तेश्वर पांडेय हमेशा से रहे हैं नेता


पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि वो हमेशा से नेता ही रहे हैं. नरोना मर्डर केस में उनका क्या कहना है, यह बताएं. 90 प्रतिशत ब्राह्मण समाज गरीब होते हैं, लेकिन वे बहुत अमीर हैं. वहीं अपनी पार्टी जाप का अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को बचाने के लिए वो किसी के साथ भी आ जाएंगे और उनका स्वागत पीछे रहकर करेंगे. यहीं नहीं, उन्होंने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का भी स्वागत किया.


हर गरीब को देंगे 1 बीएचके का मकान


पप्पू यादव ने आगे कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं, तो पूरे एशिया में बिहार को नंबर वन बनाएंगे. वे हर गरीब को एक बीएचके मकान दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि वे अपना शरीर बेच कर भी बेटी की शादी के लिए पैसे देंगे. अगर वे सत्ता में आते हैं तो सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर बनाएंगे. जबकि सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाएंगे. इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी पदाधिकारी और बड़े नेता सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाएं और उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करें.