पटना: पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभ चुनाव में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगी. सीएम ममता बनर्जी को फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पार्टी के 12 वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी ने आने वाले दिनों में किए जाने के वाले कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है.


दरअसल, पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आगामी 13 मार्च को पार्टी रेल चक्का जाम में सक्रियता से भाग लेगी. पार्टी की ओर से पटना जंक्शन को केंद्र बनाया जाएगा.


वहीं, 15 मार्च को बढ़ती मंहगाई और महिला उत्पीड़न के खिलाफ जन अधिकार महिला परिषद् की सभी सदस्य विधानसभा के पास विशाल धरना देंगी. जबकि, 18 मार्च को सीतामढ़ी के रीगा में बंद पड़े चीनी मिल के सामने मिल चालू करवाने के लिए आमरण अनशन की शुरुआत होगी.


गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद राज्य में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है. चुनावी रैलियों में नेता जनता को अपने पक्ष में करने के लिए हर पैंतरा अपना रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी भी एक के बाद एक चुनावी रैली कर रही हैं.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके लिए उन्होंने आज नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से ठीक पहले उन्होंने कल नंदीग्राम में चुनावी रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैंने लोगों की मांग की वजह से नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.