गया: चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं की गर्मी भी बढ़ती जा रही है और सुर बेसुरे होते जा रहे है. ताजा मामला गया के शेरघाटी के हमजापुर का है जाप प्रत्याशी ओमेर खान उर्फ टिक्का खान के समर्थन में जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश, लालू और भालू नेे बिहार के हिन्दू-मुसलमानों के हाथों में पत्थर दिया है.


युवा पीढ़ी बदल सकती है दुनिया


पप्पू यादव ने पीएम पर निशाना साधते हुए उन्हें 71 साल के जुमलेबाज और झूठ का ठीकेदार बताया और कहा अब उनकी उम्र बुजुर्ग मंडली में कड़ी होने की है. कोरोना महामारी के बीच अम्बानी और अडानी जैसे जमींदारों को पैदा करने का काम किया है. युवा दुनिया बदल सकती है, लेकिन युवा जीना नहीं जानती है और नेताओं की नियत अच्छी नहीं है.


20 साल पहले मैं भगवान होता


उन्होंने कहा कि अगर मैं साउथ में पैदा होता तो 20 साल पहले मैं भगवान होता और अगर लालू, नीतीश और रामविलास पासवान के पहले पैदा होता तो शायद कभी यह तीनों पैदा नहीं होते. उन्होंने कहा, " मेरे पास मगध का इतिहास है जो दुनिया बदल सकती है. "


पप्पू यादव ने किया यह दावा


उन्होंने दावे के साथ कहा कि 3 साल में आपके सपनों को साकार नहीं किया तो पप्पू यादव दोहरी चरित्र वाला होगा और कभी राजनीति नहीं करेगा. वहीं 24 सितम्बर से हाईकोर्ट के एफिडेविट के साथ पप्पू यादव आएगा और 30 साल बनाम 3 साल में एशिया में बिहार का नाम नहीं हुआ तो बिहार में पैर नहीं रखेंगा. मैं बिहार में 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा. नीतीश कुमार को केवल ऐष्वर्य राय और सुशांत की याद आती है. वो सिर्फ उद्घाटन और शिलान्यास के लिए सीएम बने हैं.