Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के साथ होगा JAP का विलय! इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव
JAP Merge With Congress: पप्पू यादव को लालू यादव की ओर से हरी झंडी मिल गई है. जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को लालू-तेजस्वी से मुलाकात की है.
![Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के साथ होगा JAP का विलय! इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव JAP will Merge with Congress Pappu Yadav can Contest Lok Sabha Elections from Purnia seat ANN Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के साथ होगा JAP का विलय! इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं पप्पू यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/f976e2a734b73498b4344192f60e2ea91710906753650169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pappu Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (19 मार्च) की शाम मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस (Congress) के साथ विलय करेंगे. पप्पू यादव को लालू यादव की ओर से हरी झंडी मिल गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज-कल में पप्पू यादव दिल्ली जाएंगे. दिल्ली में ही पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे. सबसे बड़ी खबर जो निकलकर आ रही है वो ये है कि पप्पू यादव कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे.
#WATCH पटना: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कल देर रात राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मिलने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। pic.twitter.com/cUhcpSZ5lM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
राबड़ी आवास पर मुलाकात की तस्वीर खुद पप्पू यादव ने एक्स पर शेयर की है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह तेजस्वी यादव के साथ घूम रहे हैं. पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी, माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात! मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है."
क्या है महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला?
बता दें कि महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. अब तक के फॉर्मूले को देखें तो आरजेडी 28, कांग्रेस 9 और वाम दल 3 सीटों पर लड़ सकते हैं. पप्पू यादव को कांग्रेस ही सीट देगी. वहीं अगर पशुपति पारस और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन में शामिल होते हैं तो समीकरण में थोड़ा बदलाव आ सकता है.
गौरतलब हो कि एनडीए में ना तो पशुपति पारस की बात बनी है और ना ही मुकेश सहनी की बात बन सकी. दोनों साइड हो गए हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि पशुपति पारस और मुकेश सहनी आज-कल में बड़ा फैसला ले सकते हैं. सबकी नजरें इन दोनों पर टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: महागठबंधन में पप्पू यादव को भी चाहिए सीट? जानिए लालू-तेजस्वी से क्यों मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)