हाजीपुर: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार लौट आए हैं. कोरोना काल में लंबे समय तक बिहार से दूर दिल्ली में अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ समय बिताने के बाद तेजस्वी बुधवार को पटना वापस लौटे. पटना लौटने के बाद गुरुवार को वे महीनों बाद अपने विधायकिय क्षेत्र वैशाली के राघोपुर पहुंचे. लेकिन कोरोना काल में एक बार भी क्षेत्र की जनता का सुध नहीं लेने की वजह से उन्हें राघोपुर में विरोध का सामना करना पड़ा. 


जाप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध


राघोपुर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखाया. वहीं, काफिले के सामने आकर तेजस्वी यादव वापस जाओ के नारे भी लगाए. बता दें कि दिल्ली से बिहार पहुंचते ही तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में हो रहे कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे.


जाप कार्यकर्ताओं ने लगाया ये आरोप 


तेजस्वी क्षेत्र में बाढ़ और कटाव की स्थिति का जायजा लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच राघोपुर के मलिकपुर के पास चौक पर पप्पू यादव के समर्थकों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखाया और वापस जाओ के नारे लगाए. जाप समर्थकों का आरोप है कि करोना काल में तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र से गायब थे. इस वजह से जनता को काफी परेशानी हुई. इसी वजह से  उनका विरोध किया गया है.


मालूम हो कि कोरोना काल में क्षेत्र से नदारद रहने की वजह से जनता तेजस्वी से खफा है. कई इलाकों में लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए उनके लापता होने के पोस्टर भी लगाए थे और ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी.


यह भी पढ़ें -


अजब-गजबः बिहार में वैक्सीन की जगह लगा दिया खाली इंजेक्शन, वीडियो वायरल होने पर खुलासा


‘रॉबिनहुड’ से ‘कथावाचक’ बने पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, बिहार चुनाव में नहीं मिला था टिकट