बेगूसराय बिहार सरकार ने कोरोना को देखते हुए फिलहाल शादियों के लिए 50 लोगों की ही अनुमति दी है. इसके पहले 100 और उसके भी पहले 200 लोगों की अनुमति थी. सरकार के साथ लोग भी इस दिशा में जागरूक हो रहे हैं. एक मामला बेगूसराय के तेघरा बाजार का है जहां अनोखी शादी से लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.


50 लोगों की उपस्थिति में समारोह का किया आयोजन


दरअसल, तेघरा थाना क्षेत्र तेघरा बाजार में गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय की ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात हो रही थी. शादी में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को माला पहनाया. इस दौरान दोनों ने डंडा का सहारा लेकर जयमाला किया.


स्थानीय लोगों ने इस शादी को बताया ऐतिहासिक


डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गया है. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने आदि के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. दूल्हे ने बताया कि यह शादी उसके लिए यादगार रहेगी. खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना हमेशा याद रहेगा. स्थानीय लोगों ने भी इस शादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है जो समाज को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित भी करती है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः पूर्णिया में LJP नेता की गोली मारकर हत्या, 10 लाख रुपये की फिरौती भी ली


फेसबुक लाइव आकर भावुक हुए खेसारी, कहा- हम पैसे कमा लेंगे, लेकिन अभी जिंदा रहना जरूरी