(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar By Poll 2024: संजय झा ने बिहार उपचुनाव में किया NDA की जीत का दावा, कहा- हमारे मुख्यमंत्री सर्वमान्य
Sanjay Jha On NDA Victory: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय झा ने कहा कि बिहार के चारों उपचुनाव सीट पर एनडीए लीड कर रही है. यहां भी सभी सीटों पर जीत पक्की है.
Sanjay Jha On NDA Victory: जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय झा (Sanjay Jha) ने शनिवार को दो राज्यों में हो रहे चुनाव पर कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र रिजल्ट पर अभी कुछ कह पाना कठिन है. वहां काउंटिंग चल रही है लेकिन हमें उम्मीद है कि दोनों जगह हम सरकार बनाएंगे. बिहार की चारों उपचुनाव सीट पर एनडीए लीड कर रही है. यहां भी सभी सीटों पर जीत पक्की है.
सभी सीटों पर एनडीए आगे
दरअसल बिहार की दो सीटों इमामगंज, रामगढ़ उपचुनाव के नतीजों में एनडीए आगे चल रहा है, जबकि दो सीटें तरारी और बेलागंज जीत चुके हैं. जिससे बिहार एनडीए में काफी उत्साह है. बता दें कि चार सीटों में से सिर्फ एक सीट इमामगंज पर एनडीए के विधायक थे और बाकी तीन सीटों पर महागठबंधन का विधायक थे. यानी महागठबमधन को बिहार में तीन सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है.
वहीं मुख्यमंत्री के महिला संवाद यात्रा पर भी बड़ा बयान मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर कहा कि हमें जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री जा रहे हैं, लेकिन अगर अखिलेश सिंह यह कह रहे हैं कि उनकी अंतिम यात्रा होगी. तो उनको बोलने दीजिए? क्या होगा ये तो उनको भी पता है. जनता यह तय करेगी हमारे मुख्यमंत्री सर्वमान्य नेता हैं.
तरारी विधानसभा सीट पर सभी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी के विशाल प्रशांत ने सीपीआई-एमएल के राजू यादव को 11012 वोटों से हराया है. अंतिम राउंड की गिनती के अनुसार उन्हें 79155 वोट मिले हैं. सीपीआई-एमएल के राजू यादव 68143 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जनसुराज की किरण सिंह तीसरे नंबर पर हैं.
बेलागंज से जेडीयू की प्रत्याशी जीतीं
वहीं उपचुनाव में बेलागंज से जेडीयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी भी जीत गई हैं. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यालय के सामने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को अबीर लगाया. ढोल नगाड़े के साथ के जश्न का माहौल है. जेडीयू कार्यालय के सामने जेडीयू कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और जमकर नीतीश कुमार के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः तरारी से हार के बाद भाकपा माले के प्रत्याशी की पहली प्रतिक्रिया, राजू यादव ने कहा- 'हमको मोदी कैबिनेट...'