पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने इंटर की परीक्षा देने का फैसला लिया है. उन्होंने जब से ये फैसला लिया है, तब से सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमलावर हैं. इसी क्रम में रविवार को पूर्व मंत्री और जेडीयू (JDU) नेता नारज कुमार (Neeraj Kumar) ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) समेत आरजेडी के शीर्ष नेताओं को बिहार के सरकारी स्कूलों में आकर पढ़ने की नसीहत दी है.


आरजेडी को जेएमएम से सीख लेनी चाहिए


नीरज कुमार ने कहा, " झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 54 वर्ष की उम्र में इंटर परीक्षा देने का फैसला लिया है. इस पर गठबंधन दल को एक दूसरे का सम्मान और सहयोग करना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल को सहयोगी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) से सीख लेनी चाहिए और आरजेडी नेताओं को भी इस पर अमल करना चाहिए. आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व को इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए. बिहार में जो नेता शीर्ष नेतृत्व हैं, उनको सक्षम माध्यमिक विद्यालय में नामांकन लेना चाहिए.


VIDEO: बिहार में 10 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों को ईशान किशन ने क्रिकेट के रन की तरह जोड़ा, कहा- गर्व हो रहा


उन्होंने कहा, " राजनीति में ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है. इसलिए लज्जा नहीं बल्कि गौरव के साथ माध्यमिक विद्यालय में नामांकन कराना चाहिए." हालांकि, जेडीयू के इस वार पर आरजेडी ने पलटवार किया है और जेडीयू के नेताओं को तेजस्वी यादव की क्लास में आकर ज्ञान लेने की नसीहत दी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शिक्षा पर सवाल नहीं उठाए. उन्हें तेजस्वी यादव से शिक्षा लेनी चाहिए.


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का आशीर्वाद जिस तरह तेजस्वी यादव को प्राप्त हुआ है. ये बात बिल्कुल साफ है कि कम उम्र में विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने फस्ट डिवीजन से पास किया. ऐसे में सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव की चिंता छोड़े. उन्हें तो तेजस्वी यादव से ट्यूशन पढ़ना पड़ेगा, तभी उनका बेड़ा पार होगा. ये थर्ड डिवीजन वाले फर्स्ट डिवीजन को क्या शिक्षा देंगे. तेजस्वी यादव से उन्हें सीख लेनी चाहिए. वो तेजस्वी यादव की क्लास में आकर शिक्षा लें, तभी उनका ज्ञान खुलेगा.


यह भी पढ़ें -


Bihar Murder: नए साल पर छुट्टी मनाने घर आया था युवक, रात में पार्टी करने गया पर लौटा नहीं, सुबह मच गया कोहराम


Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना