बिहार चुनाव से पहले JDU को किस बात का सताया डर! कहा- ‘बड़ा-छोटा भाई जैसा राजनीति में…’
Bihar Politics: जदयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश ने जिस गठबंधन का नेतृत्व किया जनता ने उसे आशीर्वाद दिया है. गठबंधन में हर दलों की ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा होती है.

Bihar News: बिहार में चुनावी साल में सियासी हलचल तेज होने लगी है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह और एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक में नहीं जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब जेडीयू नीतीश के नेतृत्व, सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. जिससे सवाल खड़े हो रहे है कि आखिर जदयू को किस बात का डर सता रहा है?
‘जनता को नीतीश का चेहरा पसंद है’
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में जदयू को 74 सीटों पर बढ़त मिली थी, जबकि बीजेपी को 68 सीटों पर बढ़त मिली. जदयू का स्ट्राइक रेट ज्यादा अच्छा था. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने कई वर्षों से साबित किया है कि नीतीश का चेहरा उनको पसंद है. नीतीश जब भी नेतृत्व करते हैं जनता आशीर्वाद देती है. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए का परिणाम विधानसभा चुनाव में अच्छा रहेगा. लोकसभा चुनाव में क्या नतीजे रहे वो जगजाहिर है
‘बड़ा छोटा भाई जैसा राजनीति में नहीं होता’
जदयू नेता ने कहा कि जनता का रुझान हमारे नेता नीतीश कुमार, हमारी पार्टी, हमारे गठबंधन की ओर है. जनता अपने आशीर्वाद से बड़ा बनाती है. जनता मौका देती है. नीतीश को जनता ने हमेशा काम का मौका, आशीर्वाद दिया. आगे भी देगी. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान जब अभिषेक झा से पूछा गया कि बीजेपी हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जीत गई. क्या बीजेपी नहीं चाहेगी की वह बिहार में अब बड़े भाई की भूमिका में आए. इसपर उन्होंने कहा कि बड़ा छोटा भाई जैसा राजनीति में नहीं होता है. गठबंधन में हर दलों की ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा होती है. लेकिन गठबंधन में दलों को सीटें उनके जनाधार एवं उनके नेताओं के कार्यशैली के आधार पर मिलती है. नीतीश ने जिस गठबंधन का नेतृत्व किया जनता ने उसे आशीर्वाद दिया है.
जदयू को किस बात का सताने लगा डर?
बता दें बिहार में जदयू तीसरे नंबर की पार्टी है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है फिर भी जेडीयू के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया हुआ है. हिंदी पट्टी में बिहार ही ऐसा राज्य है जहां BJP का मुख्यमंत्री नहीं बना है. वैसे बिहार में जदयू हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रही है. बीजेपी के मुकाबले ज्यादा सीटों पर लड़ी है. जदयू लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मुकाबले ज्यादा विधानसभा सीटों पर आगे रहने की बात करते हुए बड़े भाई की भूमिका पर दावा ठोक रही है.
इसके साथ ही कह रही है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का नेतृत्व करेंगे, वहीं सीएम होंगे. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या जदयू को इस बात का डर सता रहा है कि हरियाणा महाराष्ट्र दिल्ली जीतने के बाद बिहार में BJP बड़े भाई की भूमिका में आना चाहेगी, ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहेगी और अपना CM बनाना चाहेगी. इसलिए क्या जदयू की तरफ से दवाब बनाना शुरू कर दिया गया है?
यह भी पढ़ें: Patna News: कौन है कंकड़बाग फायरिंग में शामिल धर्मेंद्र यादव? JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

