Dilip Jaiswal: नीतीश कैबिनेट में मंत्री दिलीप जायसवाल के एक बयान की खूब चर्चा हो रही है. दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में मंगलवार को कहा है कि अवैध हथियार लेकर चलने वालों को सीधे गोली मार दी जाएगी. बिहार सरकार के कैबिनेट ने फैसला लिया है कि एक एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें पुलिस को ऐसे अपराधियों को गोली मारने का आदेश दिया गया है. बता दें कि रुपौली विधान सभा क्षेत्र में नामांकन होना है. जेडीयू के उम्मीदवार के नामांकन के बाद हुई सभा में मंत्री ने खुले मंच से यह बयान दिया. वहीं, जेडीयू ने इस बयान से किनारा किया तो बीजेपी बचाव उतरी.
'जेडीयू इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती'
मंत्री दिलीप जायसवाल के बयान पर जेडीयू के प्रवक्ता एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखती है. पुलिस को सक्षम अधिकार एसआईटी गठन कर स्पीड ट्रायल चला कर बड़े-बड़े क्रिमिनल को जेल भेज चुके हैं. बिहार में कानून का राज है और कानून का सम्मान होना चाहिए. कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. बिहार में योगी मॉडल लागू नहीं है. हम चाहते हैं कानून के राज के तहत न्याय हो. पहले पांच हजार के लिए किडनैपिंग होती थी. अब ऐसा होता है क्या?
बीजेपी का आया रिएक्शन
वहीं, बीजेपी से मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उनके कहने का मतलब जीरो टॉलरेंस की नीति से सरकार काम करेगी. जो भी अपराधी है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. जोश जोश में यह बातें दिलीप जायसवाल ने कही है. एसआईटी का गठन कैबिनेट में मोहर लगी है. मॉडल की कोई बात नहीं है. मॉडल बीजेपी सरकारों की रही है. जो नीति नीतीश सरकार की है उसके तहत जीरो टॉलरेंस नीति के साथ अपराधियों पर कार्रवाई होगी.
.ये भी पढ़ें: Nalanda University: 'जब मुझे पता...', नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के उद्घाटन पर CM ने PM मोदी को लेकर क्या कहा?