पटना: एबीपी न्यूज़ के साथ सी वोटर ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर ओपिनियन पोल किया. पोल के रिजल्ट के अनुसार बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से महागठबंधन को 21-23 व एनडीए (NDA) को 16-18 सीटें मिल सकती है. महागठबंधन को बढ़त मिलते दिखाया गया है. इस पर जेडीयू और आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी 40 सीट महागठबंधन जीतेगा. बीजेपी (BJP) का खाता नहीं खुलेगा. वहीं, जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने कहा कि महागठबंधन बिहार में बड़ी शक्ति बनकर उभरा है. यह एबीपी न्यूज़ के सर्वे में स्वीकार किया गया, लेकिन बिहार में 40 में से 35 सीटें कम से कम महागठबंधन जीतेगा. बीजेपी 1-2 भी नहीं जीत पाएगी.
'बिहार में नौजवानों को रोजगार दिया जा रहा है'
शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में नौजवानों को रोजगार दिया जा रहा है. किसानों को सम्मान, खेतों में पानी दिया जा रहा है. हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है. जातीय गणना कराई गई. आरक्षण का दायरा बढ़ा. बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. एबीपी न्यूज के सर्वे में महागठबंधन को बढ़त है, लेकिन सभी सीट लोकसभा में यहां जीतेंगे.
बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओपिनियन पोल
बता दें कि एबीपी न्यूज़ के साथ सी वोटर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सीटों के परिणाम के साथ-साथ वोट प्रतिशत का भी ओपिनियन पोल किया है. इस ओपिनियन पोल में बीजेपी को 39 प्रतिशत वोट दिखाया गया है और कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट दिखाया गया है. वहीं, अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिला है. इस परिणाम से महागठबंधन जश्न के मूड में है. इसको लेकर महगठबंधन के नेता बीजेपी पर निशाना भी साध रहे हैं.