JDU Reaction: ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी यादव के आरोप पर JDU बौखलाई, अशोक चौधरी ने दिए चुन-चुनकर जवाब
Ashok Choudhary attacks Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के आरोप पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि उनको आईएएस-आईपीएस की उनकी सरकार के दौरान की स्थिति याद रखनी चाहिए.
JDU Reaction: डीजीपी आरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बयान देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला था. ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. इस पर शुक्रवार को जेडीयू ने पलटवार किया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 100 चूहा खाकर बिल्ली हज को चली. आईपीएस-आईएएस का हाल उनके समय में क्या था? 15 साल तक इन्होंने राज किया. किस स्थिति में बिहार था? सब जानते हैं. माता-पिता की कार्य प्रणाली याद नहीं है क्या ? कौन आईएएस-आईपीएस दबाव में हैं? एक का भी नाम तेजस्वी यादव बता दें.
तेजस्वी यादव पर बिफरे अशोक चौधरी
अशोक चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की कुछ गरिमा होती है उस गरिमा का पालन तेजस्वी यादव नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत के साथ आरोप लगाइए. वहीं, जातीय गणना पर तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जातीय गणना का जब निर्णय नीतीश कुमार ने किया तो नीतीश कुमार का पॉलिटिकल डिप्लोमेसी था. नीतीश कुमार ने निर्णय लिया था ना कि तेजस्वी यादव ने जातीय गणना करवाई. बैठक में यह निर्णय हुआ था.
जातीय गणना पर क्या बोले मंत्री
वहीं, तेजस्वी यादव के धरने को लेकर जेडीयू के मंत्री ने कहा कि इसका कोई मायने नहीं है. जातीय गणना में तेजस्वी यादव का कोई रोल नहीं है. चिराग पासवान की पार्टी को बीजेपी तोड़ रही है इस सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि इसका जवाब उनकी पार्टी के लोग देंगे. बता दें कि डीजीपी आरएस भट्टी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को लेकर सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अच्छे से अच्छे अधिकारी यहां रहना नहीं चाहते हैं. बिहार में कुछ जो आईएएस हैं वो आईपीएस दबाकर रखना चाहते हैं. आगे उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में पूरी तरीके से आईएएस आईपीएस की ट्रांसफर पोस्टिंग नीलाम किया जाता है.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: पीएम मोदी के 'हनुमान' BJP से तोड़ेंगे रिश्ता? चिराग पासवान के बयान से तस्वीर साफ