पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को एक साक्षात्कार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की. समाजवाद और समाजवादियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया, जॉर्ज फर्नान्डिस के परिजन राजनीति में हैं क्या? नीतीश कुमार हैं, हमारे साथ काम करते हैं, उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में है क्या? ये लोग सच्चे समाजवादी लोग हैं. हम समाज के लिए काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग केवल परिवारवाद करते हैं.


ललन सिंह ने कही ये बात


पीएम मोदी द्वारा तारीफ किए जाने के बाद पार्टी नेता काफी खुश हैं. लेकिन पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह केवल तारीफ से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने फिर एक बार प्रधानमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " नरेंद्र मोदी जी लोहिया-जेपी, जॉर्ज फर्नान्डिस व कर्पूरी को आदर्श मानकर नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को ही अपना परिवार माना और उनकी सेवा की. "सामाजिक न्याय के साथ विकास" का अभूतपूर्व मॉडल भी दिया." 


 



 


लालू के लाल को ड्रेस कोड से एतराज! बिना हरी टोपी के दिखे तेज-तेजस्वी, मीसा ने भी नहीं मानी पापा की बात 


उन्होंने कहा, " हर घर शिक्षा, सड़क, बिजली व शुद्ध नल-जल नीतीश कुमार से पहले शायद ही किसी व्यक्ति की सोच रही हो. विकास व बदलाव जगजाहिर है, विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार तीव्रता से आगे बढ़ा है. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राष्ट्रीय औसत को शीघ्र छू लेगा. देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान."


लगातार दर्जे की कर रहे हैं मांग


गौरतलब है कि बिहार में एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के अन्य नेता लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जे की मांग कर रहे हैं. इधर, बीजेपी के नेता लगातार जेडीयू नेताओं की मांग को गलत बताते हुए उनपर निशाना साध रहे हैं. हालांकि, जेडीयू नेता अपनी मांग से पीछे हटने को तैयार नहीं है. 


यह भी पढ़ें - 


RJD Executive Meeting: कार्यकारिणी की बैठक में जुटे RJD नेता, तेजस्वी और मीसा के बीच में बैठे दिखे लालू यादव, तेज प्रताप भी हैं साथ


Bihar News: रौशन होंगी गांव की गलियां, साथ ही लोगों को भी मिलेगा रोजगार, पढ़ें- क्या है CM नीतीश की मास्टर प्लानिंग