पटना: बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से 40 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक 31 मौतों की ही पुष्टि की गई है. इन सबके बीच राजनीति भी तेज हो रही है. बुधवार (19 अप्रैल) को जेडीयू (JDU) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तक हमला बोला और कई सवाल दागे.


नीरज कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि क्या यह सही नहीं है कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति की तारीफ नहीं की थी? क्या शराबबंदी कानून पर भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी को ही अंगूठा दिखा रहे हैं? उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि जब इनकी पार्टी सत्ता में थी तब कितने नेता घटना होने पर घटनास्थल पर गए? गुजरात में जहरीली शराब से मौत पर क्यों नहीं मुआवजा दिया गया? भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने प्रदेश में शराब पिलाकर राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को नीतीश कुमार की बराबरी करने में 1000 बार जन्म लेना होगा.


सीएम योगी पर हमला


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीरज कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. कहा कि उत्तर प्रदेश में शराब से मौत हुई सरकार ने क्या किया? बीजेपी के लोग यह बताएं कि कितने हिंदू हैं जो शराब पीकर मेरे उन्हें मुआवजा दिया गया, मुसलमानों की बात छोड़ दीजिए क्योंकि आप हिंदुओं के ठेकेदार बने हुए हैं. पिछड़ा और अति पिछड़ों का नाम जारी करें, जिनके बारे में वह लगातार आरोप लगा रहे हैं कि वह जेल में बंद हैं. यह लोग शराब पिलाकर हिंदू धर्म की ठेकेदारी करना चाहते हैं.


नीतीश कुमार के आवास की बात दिलाई याद


नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यह बताएं कि क्या यह सही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में विधायक दल का नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को चुना गया था? आगे उन्होंने सुशील मोदी पर  हमला करते हुए कहा कि यह घोषणा करें कि उनके राज्य में जिन हिंदुओं की मौत जहरीली शराब से हुई है उनके लोगों को मुआवजा देंगे?


नीरज कुमार ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को आशीर्वाद दिया था कि आप फिर से सरकार में आएंगे, वह जेल चले गए. भारतीय जनता पार्टी में यह लोग सोच रहे हैं कि इनका प्रभाव घट रहा है, क्योंकि जिनको आशीर्वाद दे रहे हैं वह जेल जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय गणना पर रोक के अंतरिम आदेश से पटना हाई कोर्ट का इनकार, पीके शाही ने रखा सरकार का पक्ष