पटना: पांच राज्यों में हुए चुनाव में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत हुई है. वहीं, जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi murder) की हत्या को लेकर जेडीयू ने एक्स पर बीजेपी पर निशाना साधा है. जेडीयू (JDU) ने एक्स पर राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. जेडीयू ने लिखा कि 'राजस्थान में बीजेपी अपना सीएम भी तय नहीं कर पाई है और अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है'.


जेडीयू का बीजेपी पर हमला


जेडीयू ने एक्स पर लिखा कि 'अभी तो राजस्थान में बीजेपी अपना सीएम भी तय नहीं कर पाई है और अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. बेखौफ अपराधियों ने जयपुर में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी है. आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था कैसी होगी, इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.'




राजस्थान में राजनीतिक माहौल गरमाया


बता दें कि जयपुर में मंगलवार को बदमाशों ने राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उनके समर्थक आक्रोशित हैं. समर्थक इस घटना को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं. इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राजस्थान में राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि तीन लोग यहां आए थे और उन्होंने सुखदेव सिंह से मिलने के लिए कहा. अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए. उनसे करीब 10 मिनट तक बातचीत की और फिर सुखदेव सिंह पर फायरिंग कर दी. सुखदेव सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: चुनावी परिणाम पर लालू यादव की आई पहली प्रतिक्रिया बोले- 'कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है, एमपी में कुछ नेताओं...'