JDU ने भुला दिया अरुणाचल का दर्द, भूपेन्द्र यादव से मुलाकात के बाद RCP सिंह ने कही ये बातें
अरुणाचल प्रदेश में अपने विधायकों के पाला बदल के बाद बीजेपी से नाराजगी जाहिर करने वाले जनता दल युनाइटेड में अब गम भुला दिया है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तो यह तक कह डाला कि अरुणाचल की घटना पर हम दुखी नहीं हैं. हम हमेशा खुश रहने वाले लोग हैं और कभी दुखी नहीं रहते.
पटना : बिहार में लगातार जेडीयू-बीजेपी के रिश्तों में आ रही तल्खी से राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन आज जो हुआ उसने तमाम बयानों पर विराम लगा दिया. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव आज सुबह ही पटना पहुंचे हैं, और पटना पहुंचने के बाद वे जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. जेडीयू कार्यालय में भूपेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद अरुणाचल प्रदेश में अपने विधायकों के पाला बदल के बाद बीजेपी से नाराजगी जाहिर करने वाले जनता दल युनाइटेड में अब गम भुला दिया है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तो यह तक कह डाला कि अरुणाचल की घटना पर हम दुखी नहीं हैं. हम हमेशा खुश रहने वाले लोग हैं और कभी दुखी नहीं रहते.
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कही ये बातें
आरसीपी सिंह ने यह बयान बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दिया है. दरअसल बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल आज अचानक आरसीपी सिंह से मिलने जेडीयू कार्यालय पहुंचे थे. इन सभी नेताओं की बंद कमरे में लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई. बैठक के बाद भूपेंद्र यादव के साथ बाहर निकले तो उन्होंने अरुणाचल का गम भुलाने वाला बयान दिया.
कैबिनेट विस्तार को लेकर हो रही बयानबाजी पर जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी ने यह भी कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार कोई बड़ा मसला नहीं है. लगातार बातचीत हो रही है और सही समय पर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी की तरफ से नीतीश सरकार में एक मंत्री पद और एमएलसी की मांग रखे जाने की बाबत पूछे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता आपस में बातचीत करके फैसला ले लेंगे. अभी इसपर कोई चर्चा नहीं हुई है. भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल एवं शुभकामना देने के लिए आए थे.
बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा बधाई देने आए थे
जेडीयू आरसीपी सिंह से मुलाकात के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा है कि नाव के बाद आज मेरा बिहार आना हुआ था और हम सभी लोगों के लिए विशेष अवसर भी था और आर सी पी सिंह जी को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया अपनी पार्टी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देने आया था.
उनका एक लंबा प्रसाशनिक अनुभव के साथ साथ संगठन का अनुभव भी है और आरसीपी सिंह जी जिस प्रकार राम मनोहर लोहिया जी के दर्शन और विचारों को लेकर काम करते हैं उनको शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उनको बधाई देने के लिए आया था.
हमारा और जेडीयू के एक विशेष हम वीआईपी पार्टी का जो गठबंधन हैं ,ये सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस प्रकार से वैक्सीन का आज पूरे देश में टीकाकरण का जो विषय शुरू हुआ है और हमने भी जो अपने संकल्प पत्र में वादा किया था उसको पूरा करते हुए कोरोना मुक्त बिहार के लिए 12 करोड़, बिहारवासियों के जीवन को सुधारने के लिए जो एनडीए सरकार का रही है उसको लेकर हम पूरे पांच साल पूरी निष्ठा के साथ जनता के साथ कार्य करते रहे.
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और विधान परिषद में सीटों का बंटवारा सही समय पर हो जाएगा. क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज इन शब्दों पर कोई बातचीत नहीं हुई है.