Reaction on Prashant Kishor: दो अक्टूबर 2024 को जन सुराज को पार्टी में बदलकर क्या बिहार में प्रशांत किशोर विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं? प्रशांत किशोर की सियासी रणनीति से क्या बिहार के राजनीतिक दलों का समीकरण बिगड़ने वाला है? जेडीयू, बीजेपी या फिर आरजेडी प्रशांत किशोर किसका खेल बिगाड़ेंगे? जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि 2025 में उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह जनता का राज लाएंगे. ऐसे में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के नेता इसे कैसे देख रहे हैं ये समझिए.
जेडीयू के नेता और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार (29 जुलाई) को एबीपी न्यूज़ से कहा कि जन सुराज प्रशांत किशोर का संगठन है. उसे प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी का स्वरूप देने की तैयारी में लगे हुए हैं. नीरज कुमार ने तीखा हमला करते हुए कहा कि राजनीति के जितने भी छूटे हुए कारतूस हैं वह प्रशांत किशोर के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं.
'...वह डैमेज करेंगे या खुद डैमेज हो जाएंगे'
नीरज कुमार ने कहा कि इन लोगों को जानकारी नहीं है कि प्रशांत किशोर राजनीति में व्यवसाय करते थे. कंपनी बनाकर नारा गढ़ना प्रशांत किशोर का काम था. अब जब प्रशांत किशोर व्यवसाय में असफल हो गए हैं तो राजनीति में आ गए हैं. जेडीयू नेता ने यह भी दावा किया कि प्रशांत किशोर के राजनीति में आने से जेडीयू को कोई नुकसान नहीं होगा. यह भी कहा कि 2025 में प्रशांत किशोर को पता चल जाएगा कि वह डैमेज करेंगे या खुद डैमेज हो जाएंगे.
बीते रविवार (28 जुलाई) को पटना के बापू सभागार में कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉक्टर जागृति भी जन सुराज से जुड़ गईं. इस पर नीरज कुमार ने तंज कसा. उन्होंने ने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ जाना लोगों को पसंद आएगा या फिर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला वो लोग पसंद करेंगे. किसी की पार्टी ज्वाइन करने से कोई किसी को रोक नहीं सकता, लेकिन प्रशांत किशोर का लक्ष्य क्या है पहले वह जनता को बताएं. नीरज कुमार ने कहा कि इनको (प्रशांत किशोर) को भ्रम हो गया है कि हम ही हैं तो पृथ्वी है.
पुराना कैसेट बजा रहे प्रशांत किशोर: आरजेडी
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता अपना भविष्य देख रही है. समझ रही है कि हम कहां सुरक्षित हैं. बिहार में नौजवान, किसान और गरीबों के हित की बात कौन कर रहा है यह जनता देख रही है. प्रशांत किशोर को मृत्युंजय तिवारी ने राजनीतिक मौसम का एक पार्टी बताया. कहा कि प्रशांत किशोर लालू काल का जिक्र नहीं बल्कि पुराना कैसेट बजा रहे हैं. जन सुराज में कर्पूरी ठाकुर की पोती के शामिल होने पर मृत्युंजय तिवारी ने इसे मामूली बात बताया. कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर की आत्मा कराह रही होगी.
प्रशांत किशोर एक इवेंट मैनेजर: बीजेपी
उधर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा है कि राजनीति में जितने भी घिसे हुए लोग हैं वह प्रशांत किशोर के साथ जा रहे हैं. प्रशांत किशोर एक इवेंट मैनेजर हैं. उन्होंने अपने इवेंट के तहत बिहार में टेंट लगाना शुरू किया था. बिहार की जनता जानती है कि इस राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार यानी एनडीए करती है और एनडीए ही करेगी. ऐसे में प्रशांत किशोर के इन राजनीतिक फेरों में बिहार की जनता फंसने वाली नहीं है.
यह भी पढ़ें- हरिभूषण ठाकुर के एक बयान से मचा बवाल, RJD ने क्यों कहा- बचौल को देश से बाहर करें? JDU भी फायर