पटना: संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में जेडीयू भाग नहीं लेगी. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह जानकारी दी है. इतना ही नहीं उन्होंने इसे लेकर पैसे की बर्बादी का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया है. उन्होंने पूछा कि नया संसद भवन बनाने का औचित्य क्या है? पुरखों की विरासत को लेकर आपमें सम्मान का भाव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों की बर्बादी की गई और वो भी ऐसे समय में जब महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी को सरकारी नौकरी में आरक्षण बिहार के सीएम नीतीश कुमार दे रहे हैं. केंद्र सरकार ने नहीं दी है. 


अग्निवीर योजना को लेकर कही ये बात


अग्निवीर योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत जो लोग सैनिक बनेंगे उनको पेंशन नहीं दी जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार के पास पैसा नहीं है, जहां जरूरत है वहां पैसों का इस्तेमाल केंद्र सरकार नहीं कर रही है.


संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान शुरू


बता दें कि संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान शुरू हो गया है. पीएम मोदी 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने वाले हैं, जबकि विपक्षी दलों की मांग है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. 


नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराने की विपक्ष की मांग के बीच मंगलवार को कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने समारोह का बहिष्कार करने का फैसला  लिया है. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की मांग है कि संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए.


इसे भी पढ़ें: Bihar Weather Today: पूरे बिहार में आज गर्मी से राहत, किन जिलों में होगी ओलावृष्टि और कहां भारी बारिश? पढ़ें पूरी डिटेल