Bihar News: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इंडिया गठबंधन (INDIA Block) की कमान सौंपने की हाल ही में इच्छा जताते हुए मांग की है. मंगलवार (10 दिसंबर) को इसको लेकर लालू यादव ने बयान दिया. उनकी मांग का आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी समर्थन कर दिया है. इसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है.
इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वे लोग अपना (तय) करते रहें. ये उनका आपस का मामला है. इसमें हम क्या कह सकते हैं.
बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने साधा निशाना
इस पूरे मसले पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र विरोधी पार्टी है. ये भारत के विरोध में भाषा बोल रहे हैं. दूसरे देशों में जाकर देश की शिकायत करते हैं. ये दूसरे की बैसाखी पर चलने वाली पार्टी बनकर रह गई है. नेता विहिन, नेतृत्व विहिन, संस्कार विहिन, नित्ति वहिन कांग्रेस पार्टी हरएक राज्य में दूसरी की बैसाखी पर चल रही है.
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दल अपनी ही महत्वकांक्षाओं के नीचे दबकर समाप्त हो जाएंगे. इंडिया गठबंधन साफ तो पहले ही हो चुका था बस कागजों पर बचा था. आज तो लालू यादव ने भी ममता बनर्जी का समर्थन करके बता दिया कि वो राहुल गांधी को नेता नहीं मानते.
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने क्या कहा है?
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछा गया था कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की इच्छा जताई है लेकिन कांग्रेस आपत्ति जता रही है. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा. ममता बनर्जी को नेतृत्व दे देना चाहिए. उनके इसी बयान के बाद इंडिया गठबंधन में फूट दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: 2025 के चुनाव से पहले महागठबंधन में फूट! बड़े-छोटे भाई का मुद्दा गरमाया, RJD ने बताई कांग्रेस की हैसियत