Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द...', नेता प्रतिपक्ष ने सीएम की छवि पर उठाया सवाल तो JDU-BJP ने ऐसा दिया जवाब
Janak Ram: बीजेपी कोटे के मंत्री जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि वह सरकार के अंग रह चुके हैं. इस यात्रा के लिए जो राशि तय की गई है, वह उनके माता-पिता के शासनकाल का बजट भी नहीं होता था.
JDU BJP Leader Reaction On Tejashwi Yadav Statement: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर तेजस्वी यादव लगातार निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार की अलट पलट वाली छवि को सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस पर जेडीयू और बीजेपी नेता का बयान सामने आया है, उनका कहना है कि नीतीश कुमार राज्य के सरकारी पैसे का सदुपयोग करते हैं, बिहार के विकास के बारे में उन्हें चिंता है, इसलिए यात्रा कर रहे हैं.
अरविन्द निषाद का तेजस्वी पर निशाना
जेडीयू नेता सह प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाने के लिए को राज्य के सरकारी पैसे का सदुपयोग करते हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने ऊपर हुए केस मुकदमे के लिए मुचलका भरने के लिए अपने निजी पैसा का इस्तेमाल करते हैं. तेजस्वी यादव अपने पिता से सीख लें और अपने पिता से जो उनको विरासत मिली है उसको बचाएं. केस मुकदमे में पैसा खर्च न करें.
मंत्री जनक राम ने क्या कहा?
वहीं तेजस्वी यादव के आरोप पर बीजेपी नेता और मंत्री जनक राम ने कहा कि तेजस्वी यादव को समझना चाहिए कि वह सरकार के अंग रह चुके हैं और आज प्रतिपक्ष के नेता हैं. इसी बिहार ने उनके माता-पिता को सत्तासीन किया था और आज जनता ने एनडीए को सत्तासीन किया है. महिलाओं और कमजोर वर्ग के लिए जो काम नीतीश कुमार ने आज कर दिया वो कोई नहीं कर सकता. आज व्यवस्था देकर आम लोगों से मिलने का प्रयास नीतीश कुमार कर रहे हैं, जो राशि इस यात्रा के लिए तय की गई वह तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल का बजट भी नहीं होता था. तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द रहने वाले बिहार के विकास के बारे में उन्हें नहीं बता पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘भ्रम फैलाने की प्रवृत्ति...’, JDU प्रवक्ता राजीव रंजन का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार