कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के बयान पर JDU-BJP के नेताओं ने किया पलटवार, जानें- किसने क्या कहा?
कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के बयान पर बीजेपी-जेडीयू के नेता ने पलटवार किया है. एक तरह जेडीयू ने जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वैक्सीन लेने की नसीहत दी है. वहीं, दूसरी तरह बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पटना: कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा द्वारा दिए गए बयान से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस नेता का यह मांग करना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लें ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते सोमवार को जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जनता ने तो कांग्रेस को नकार दिया है. अब वे जनता को अंधे कुएं में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस की हैसियत बिहार में सिर्फ बयानबाजी करने तक की ही रह गई है.
राहुल गांधी पहले लें वैक्सीन
राजीव रंजन ने कहा कि अजीत शर्मा का बयान कांग्रेस के रवैये को प्रदर्शित करता है. कांग्रेस ने वैक्सीन की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत दी है कि वे खुद सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाएं. ऐसे में अगर कांग्रेस को वैक्सीन के प्रामाणिकता पर संशय है तो वे विदेश यात्रा कर रहे राहुल गांधी को सलाह दें कि वे विदेश से ही कोरोना का टीका लगाकर आएं.
कांग्रेस को पाकिस्तान पर है भरोसा
वहीं, बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पूरी तरह नदारद थी. कांग्रेस का कोई रोल नहीं रहा है. लेकिन जब वैक्सीन आया है तो अब वे उस पर सवाल उठा रहे हैं. भारत में बने वैक्सीन और भारत के वैज्ञानिकों पर इनको कोई भरोसा नहीं है. कांग्रेस को पाकिस्तान पर भरोसा है. पाकिस्तान में वैक्सीन का ईजाद होता तो, कांग्रेस यह सवाल नहीं उठाती.
कांग्रेस को विदेशी सामान है पसंद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहिए, जिन्होंने ने पूरी तत्परता से इस वैक्सीन का ईजाद कराकर, भारत के लोगों को कोरोना से मुक्त कराने का काम किया है. कांग्रेस को विदेश के लोग और विदेशी सामान पसंद है.
बीजेपी हर चीज का करती है राजनीतिकरण
इधर, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने ठीक कहा है. बीजेपी कोरोना वैक्सीन पर राजनीति कर रही है. अपनी पीठ थपथपाकर इसे अपनी उपलब्धि बता रही है. लेकिन यह देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि है. अपने फायदे के लिए बीजेपी हर चीज का राजनीतिकरण करती है.
कोरोना वैक्सीन पर नहीं करना चाहिए राजनीति
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमेरिका और रूस में राष्ट्राध्यक्षों ने कोरोना का वैक्सीन पहले लगवाया, उसी तरह से देश के पीएम नरेंद्र मोदी को भी पहले कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए. कांग्रेस के शासनकाल में ही ये दोनों कम्पनी सीरम इंस्टीयूट और भारत बायोटेक देश में स्थापित हुई थी. इसलिए सभी को उनका धन्यवाद करना चाहिए. बीजेपी या किसी को भी कोरोना वैक्सीन पर राजनीति नहीं करना चाहिए.
कांग्रस नेता ने कही थी ये बात
बता दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नए साल में कोरोना महामारी का वैक्सीन आना गर्व की बात ही. भारत की दो कंपनियों द्वारा लाई गई वैक्सीन को लेकर आम आदमी के बीच संशय है. इसे दूर करने के लिए जिस तरह से रूस और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों ने पहले वैक्सीन लिया है, उसी तरह से भारत में भी सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और BJP के बड़े नेता कोरोना का वैक्सीन लेकर जतना को विश्वास दिलाएं.
ये भी पढ़ें -
चाऊमीन खाने के बहाने घर से बुला कर दोस्त ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस कांग्रेस नेता ने की मांग- रूस-अमेरिका की ही तरह भारत में भी PM मोदी पहले लें कोरोना वैक्सीन