लालू यादव ने की 'पत्ता साफ' की बात तो भड़के NDA के नेता, BJP और JDU का जवाब भी जान लीजिए
Bihar Assembly Election: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है. जेडीयू ने कहा 2025 से 30 फिर से नीतीश. ये जनता की मनोदशा है.

Bihar Election 2025: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार (13 फरवरी) को दावा किया कि उनके रहते बीजेपी सरकार नहीं बना सकती. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोग जान गया है. लालू के बयान के बाद अब एनडीए के नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आने लगी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर पलटवार किया है.
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार का आना तय है. लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है. विजय सिन्हा ने आगे कहा, "लालू प्रसाद यादव जी अब आपका रहना कोई आवश्यक भी नहीं है क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया, बिहारी को आपने लज्जित किया. जातीय उन्माद पैदा कर कर के भाई-भाई को लड़ाया है. बिहार को बर्बाद किया, इसलिए आपके जैसे लोगों का रहने की अब कोई जरूरत नहीं है. सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले लोगों की जरूरत है, इसलिए आप रहें या न रहे एनडीए का आना तय है."
जेडीयू नेता ने कहा- '2025 से 30 फिर से नीतीश'
दूसरी ओर लालू यादव के बयान पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी निशाना साधा. नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा, "आपके पुत्र (तेजस्वी यादव) ने आपको राजनैतिक रूप से अयोग्य राजनीतिज्ञ घोषित कर दिया. महुआबाग का मकान बनवाइए. उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं. एनडीए गठबंधन 225 सीट का लक्ष्य रखा है और 2025 से 30 फिर से नीतीश. ये जनता की मनोदशा है."
लालू प्रसाद यादव ने क्या बयान दिया है?
गुरुवार (13 फरवरी) को पत्रकारों ने लालू यादव से बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी प्रतिक्रिया ली. पूछा कि दिल्ली में चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बन रही है. बिहार में कितना असर होगा. इस पर लालू ने कहा कि कोई असर नहीं पड़ेगा. बीजेपी कह रही है कि बिहार में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे इस पर उन्होंने कहा, "कैसे बना लेंगे? हम लोगों के रहते बीजेपी सरकार बना लेगी? बीजेपी को लोग जान गया है."
यह भी पढ़ें- Election 2025: बिहार में नहीं बन पाएगी NDA की सरकार? लालू प्रसाद यादव ने कर दी भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

