पटना: बिहार सरकार के नए शिक्षा मंत्री और जेडीयू के नेता मेवालाल चौधरी के गुरुवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी मामले पर राजनीति जारी है. विपक्ष शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर हमलावर है और लगातार सरकार को घेर रही है. ऐसे में अब जेडीयू भी सियासी घमासान के बीच मेवालाल चौधरी के इस्तीफे को लेकर अटैक मोड में आ गई है और तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांग रही है.


पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी के होटल घोटाले में न सिर्फ आरोपी हैं, बल्कि चार्जशीट भी हैं. इस मामले में जमानत पर हैं. ऐसे में उन्हें प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देना चाहिए. 23 नवंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में संजय सिंह ने कहा को सदन में इस मामले को उठाया जाएगा. छेड़ा है तो छोड़ेंगे नहीं.


संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस पर अडिग रहने वाले व्यक्ति हैं. मेवालाल चौधरी से इस्तीफा लेकर उन्होंने मिसाल कायम किया है. एनडीए के नेता अपनी नैतिकता के बल पर ही सत्ता में आते हैं, लेकिन अफसोस कि ये नैतिकता आरजेडी नेताओ के पास नहीं है. ख़ास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नैतिकता से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन तेजस्वी यादव जान लें कि ज्यादा सीटें मिल जाने से अपराध कम नहीं हो जाते हैं.


विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संकेत दिए हैं कि लालू के छोटे लाल और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा किया जाए. हालांकि, पार्टी प्रवक्ता अब इस मामले में मुखर होकर मीडिया में अपनी बात रखी है.