JDU Campaign: आगामी लोकसभा चुनाव व 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ‘मेरा नेता, मेरा अभिमान बढ़ा है बढ़ेगा बिहार’ नाम से जेडीयू चुनावी कैंपेन (JDU campaign) शुरू कर रही है. इस कैंपेन के तहत खासकर युवा व फर्स्ट टाइम वोटर को बताया जाएगा कि 2005 से पहले का बिहार कैसा था व 2005 से अब तक का बिहार कैसा है. यह बताया जाएगा कि बतौर सीएम नीतीश ने 18 साल में अपने कामकाज से कैसे पूरे सूबे की तस्वीर बदल दी. 


एक तरह से आरजेडी (RJD) के शासनकाल से तुलना होगा कि तब कैसा बिहार था व नीतीश के आने के बाद बिहार कैसे बदल गया. इस तरह के कैंपेन से चुनावी लाभ लेने की कोशिश की जाएगी.
 
अशोक चौधरी ने बताई सीएम नीतीश की उपलब्धियां


इस पूरे कैंपेन को लेकर जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बतौर मुख्यमंत्री रहते बिहार के लिए बहुत काम किया. उन्होंने जेडीयू पार्टी को भी आगे बढ़ाया. पार्टी को उन्होंने सींचा, जो सीएम के तौर पर उन्होंने काम किया वह सराहनीय है. बिहार में विकास किया, बिहार को जातिवाद से बाहर निकाला. बड़े बड़े विश्वविद्यालय खुले. 24 घंटे बिजली मिल रही है. 2005 से पहले अपराधियों का राज था. उससे बिहार को नीतीश ने मुक्त किया.


'डेढ़ साल तक चलेगा यह कैंपेन' 


जेडीयू नेता ने कहा कि यह जो कैंपेन है यह पूरे डेढ़ साल चलेगा. नीतीश ने 2005 से जो काम किया वह लोगों को बताया जाएगा. रथ रवाना करेंगे. पूरे बिहार में रथ जाएगा. किसानों के लिए नीतीश ने काम किया. एमएसपी बढ़े उस दिशा में काम हुआ. खेती के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर दिया. 2005 में जीडीपी क्या था? अब क्या है. पर कैपिटा इनकम 2005 में क्या था? अब क्या है? गेहूं का उत्पादन तब क्या था? अब क्या है? यह सब बताया जाएगा. जेडीयू का युथ विंग इस कैपेंन में जोर शोर से जुड़ेगा.


फर्स्ट टाइम वोटर पर रहेगा फोकस- अशोक चौधरी 


आगे चौधरी ने कहा कि नीतीश ने हर घर नल का जल योजना पहुंचाने का काम किया. नीतीश ने जो कामकाज 18 साल में किया वह बिहार के नौजवानों को बताना जरूरी है ताकी वह जानें की कि 2005 से पहले बिहार कैसा था व अब कैसा है. फर्स्ट टाइम वोटर व युवाओं को नीतीश के बारे में बताया जाएगा कि 2005 से पहले का बिहार कैसा था व 2005 के बाद कैसे बदला है.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: जीतन राम मांझी से क्यों मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी? संतोष सुमन ने बताया