पटना: बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) पर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोगों के आक्रोश से संजय जायसवाल ने अपना संतुलन खो दिया है और संतुलन खोने के कारण बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने पुलिस-प्रशासन पर इस तरह का आरोप लगाया है. ललन सिंह ने कहा कि प्रशासन आपको क्यों टारगेट करेगा? प्रशासन अपना काम कर रहा है. संजय जयसवाल हमलावर से पूछें कि उन्होंने क्यों बीजेपी पर हमला किया. ललन सिंह ने पूछा कि बीजेपी शासित राज्यों में वहां की सरकार क्यों नहीं हंगामा कर रहे लोगों पर गोली चलवाई है? बीजेपी मरवा दे हजारों लोगों को.


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं. उन्हें पता है कि सरकार कैसे चलाई जाती है. ललन सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के बाद बिहार और देश के अन्य प्रदेशों में छात्रों और नौजवानों में आक्रोश पनपा है. हमलोगों ने कहा कि छात्रों और नौजवानों के मन में जो आशंका है उसे दूर करिए. चार साल नौकरी करने के बाद यदि उसे हटा दिया जाए तब वह कहां जाएगा? इसलिए छात्रों के मन में अपने भविष्य को लेकर आशंका है. संजय जायसवाल यह बताएं कि भारतीय सेना के थल सेना, वायु सेना और नेवी में सामान्य बहाली तीन साल से बंद है और उसके पहले जिन लोगों का सिलेक्शन हो चुका था उनका मेडिकल भी नहीं हो रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है?


ये भी पढ़ें- Bihar News: आपत्तिजनक पोस्ट कर फंस गए निर्वाचन विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी, आर्थिक अपराध इकाई ने किया गिरफ्तार


विरोध को लेकर बीजेपी-जेडीयू संबंध पर भी खुलकर बोले ललन सिंह


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि संजय जायसवाल लोगों को समझाएं जेडीयू को नहीं. जेडीयू से पूछ कर केंद्र ने अग्निपथ योजना का निर्णय नहीं लिया है, इसलिए अनर्गल बयानबाजी नहीं करना चाहिए. अनर्गल बयानबाजी से स्थिति और बिगड़ेगी. अग्निपथ और अग्निवीरों को लेकर हो रहे विरोध का बीजेपी और जेडीयू के संबंधों पर असर पड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि संबंध बीजेपी को तय करना है. वह तय करें.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में मचे बवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना पर उपद्रव बिहार को तबाह करने का षड्यंत्र था और इस दौरान पुलिस-प्रशासन गैर जिम्मेदार बना रहा, अन्यथा उपद्रव पर नियंत्रण पाया जा सकता था. सजगता और सख्ती बरती जा सकती थी, किंतु ऐसा नहीं हुआ. एक षड्यंत्र के तहत बीजेपी को जानबूझकर निशाना बनाया गया. पार्टी नेताओं पर हमले हुए और बीजेपी कार्यालयों में तोडफ़ोड़ और आगजनी हुई, लेकिन कहीं लाठीचार्ज नहीं की गई. बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और संजय जायसवाल के घर को भी निशाना बनाया गया.


ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme: BJP बोली- देश का हर युवा नरेंद्र मोदी के लिए बेटा, हर गली उनके घर का हिस्सा है, VIDEO देखें