Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अभी सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है. हालांकि जेडीयू ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो बिहार पहुंचे हैं. मंगलवार (15 अक्टूबर) को खीरू महतो से एबीपी न्यूज़ ने बात की. खीरू महतो ने कहा कि झारखंड में हम लोग 11 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. एनडीए के साथ में चुनाव लड़ना चाहते हैं. 11 सीटों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को सौंप दी है. अब जेडीयू के इस दावे से बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.


दो सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं: खीरू महतो


झारखंड में जेडीयू को दो सीट देने की चर्चा है इस पर खीरू महतो ने कहा कि दो सीटों पर लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि मीडिया अनुमान लगा रहा कि दो सीट हमको एनडीए में मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास, विस्थापन आयोग बने यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा हमारे लिए है. झारखंड की जनता बदलाव चाहती है. सीएनटी एक्ट पर हेमंत सरकार ने कुछ नहीं किया, सिर्फ मंईयां सम्मान योजना से महागठबंधन को वोट नहीं मिलेगा


बता दें कि मौजूदा विधायक सरयू राय और पूर्व मंत्री राजा पीटर को इस बार टिकट दिए जाने की चर्चा है. ऐसे में आज देर शाम तक जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के दिल्ली से पटना आने की खबर है. आने के बाद वे झारखंड के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक कर सकते हैं.


अशोक चौधरी से भी मिले खीरू महतो


झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने बीते सोमवार को प्रदेश प्रभारी और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की थी. अशोक चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके आवास पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो और झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री सुधा चौधरी से मुलाकात हुई है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है.


यह भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के बीच लालू की पार्टी का बड़ा बयान, कहा- 'BJP को हराने के लिए हम लोग...'