कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर फिर JDU का कब्जा, सिर्फ मैट्रिक पास हैं नीतीश कुमार के विधायक अमन भूषण हजारी
विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले अमन भूषण हजारी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत चुनाव से की थी. हालांकि वह चुनाव में हार गए थे लेकिन इस बार जीत मिली है.
पटनाः कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan) विधानसभा सीट एक बार फिर जेडीयू के खाते में चली गई. उपचुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने आरजेडी (RJD) के गणेश भारती (Ganesh Bharti) को 12,698 मतों से हराया है. इसके पहले भी कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट जेडीयू के पास थी. जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी ने यहां से शशिभूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को ही टिकट दिया था.
पंचायत चुनाव से आजमाई थी किस्मत
कुशेश्वर स्थान विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले अमन भूषण हजारी के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं. जेडीयू के प्रत्याशी और इस विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले अमन भूषण हजारी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पंचायत चुनाव से की थी. वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव में अमन भूषण हजारी ने पंचायत समिति के पद से अपनी किस्मत आजमाई थी. इस विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना कर रहे आरजेडी के उम्मीदवार गणेश भारती ने अमन भूषण हजारी को पंचायत चुनाव हराया था.
यह भी पढ़ें- ट्रैक सूट पहनकर हाथ में रूल लिए मॉर्निंग वॉक पर निकले लालू यादव, दो सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
अमन भूषण को टिकट देने के पीछे थी वजह
गौरतलब है कि जेडीयू से विधायक रहे शशिभूषण हजारी के निधन के बाद कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से उनकी पत्नी को टिकट देने की बात चल ही रही थी कि इसी बीच शशिभूषण हजारी की पत्नी का भी निधन हो गया. इसके वजह से कुशेश्वर स्थान विधानसभा उपचुनाव में शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को जेडीयू ने अपना प्रत्याशी बनाया.
कुशेश्वरस्थान विधानसभा में यादव, मुस्लिम, कुर्मी और मुसहर मतदाता बाहुल्य संख्या में है जिसके वजह से इन्हीं जाति को ध्यान में रखकर यहां की राजनीति होती है. इस विधानसभा चुनाव में राजद द्वारा मुस्लिम यादव समीकरण को मुसहर मुस्लिम यादव समीकरण के तौर पर चुनाव लड़ा गया था.
अमन भूषण हजारी सिर्फ मैट्रिक पास
चुनाव लड़ने से पहले अमन भूषण हजारी ने जो बताया है उसके अनुसार वे 26 साल के हैं और वे सिर्फ मैट्रिक पास हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी. अमन भूषण हजारी की संपत्ति की बात करें तो आवासीय मकान, कृषि भूमि के साथ-साथ उनके पास एक स्कॉर्पियो और तीन मोटरसाइकिल है.
कुशेश्वर स्थान से किसे कितना वोट मिला?
जेडीयू के अमण भूषण हजारी को 59,882 वोट मिले.
आरजेडी के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले.
एलजेपी (रामविलास) की अंजू देवी को 5,623 वोट मिले.
कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5,602 वोट मिले.
निर्दलीय योगी चौपाल को 2,211 वोट मिले हैं.
समता पार्टी के सचिदानंद पासवान को 2,596 वोट.
निर्दलीय जीवछ हजारी को 3,200 वोट मिले हैं.
निर्दलीय राम बहादुर आजाद को 1,789 वोट मिले हैं.
नोटा को 2,899 लोगों ने इस्तेमाल किया है.
(इनपुटः दरभंगा से पुरुषोत्तम कुमार)
यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप