Rupauli By-Election: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने राज्य में शिक्षकों की कमी, फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों को हटाने और रुपौली उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड की जीत की बात बुधवार को कही. उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि जनता दल यूनाइटेड पूरी मजबूती से एनडीए के साथ है. वहीं, मंत्री सुनील कुमार ने बीमा भारती पर पार्टी के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि इन चीजों को जनता भी देख और समझ रही है. 13 जुलाई को जब रुपौली विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग होगी तो जीत जनता दल यूनाइटेड की होगी.


बीमा भारती की जीत के दावे पर क्या बोले शिक्षा मंत्री?


मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार सरकार आरक्षण नीति और शिक्षक बहाली के मामले में सुप्रीम कोर्ट गई है. उन्होंने रुपौली उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बीमा भारती की जीत के दावे को लेकर कहा कि रुपौली में मैं भी कैंपेन के दौरान था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास और समाज सुधार का बहुत काम किया है. चाहे पानी की समस्या हो, सड़क की समस्या हो, बिजली की समस्या हो, इन सभी समस्याओं का सुधार केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही हुआ है.


उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 'अगस्त में एनडीए की सरकार गिर जाएगी' के बयान पर कहा कि राजनीति में तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं, लेकिन, हमारी समझ से एनडीए की सरकार केंद्र में पूरी मजबूती के साथ है.


'सभी पदों को भरा जाएगा धीरे-धीरे'


इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. अभी यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन से बहाली हो रही है. अभी असिस्टेंट प्रोफेसर के 800 पद को इंटरव्यू के बाद भरा गया है. धीरे-धीरे सभी पदों को भरा जाएगा. बिहार में बीपीएससी चयनित शिक्षकों को हटाए जाने पर कहा कि औपबंधिक नियुक्ति हुई थी. कई जिलों से ऐसे शिक्षक हटाए गए, जिनका प्रमाण पत्र फर्जी है. जैसे-जैसे फर्जी प्रमाण पत्रों की जानकारी सामने आ रही है, कार्रवाई हो रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: तिरहुत स्नातक क्षेत्र से अभिषेक झा होंगे उम्मीदवार, JDU ने किया ऐलान